बांदा : फल-फूल, शाक-भाजी प्रदर्शनी में 76 किसान सम्मानित
अमृत विचार, बांदा। दो दिवसीय किसान मेला एवं मण्डलीय फल-फूल,शाक-भाजी प्रदर्शनी में दूसरे दिन शुक्रवार को आयुक्त चित्रकूटधाम मंडल आरपी सिंह ने प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद कुल 76 किसानों को प्रथम, द्वितीय व सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया। आयुक्त ने किसानों का आह्वान करते हुए कहा कि परम्परागत कृषि तकनीकी से हटकर उन्नत पद्धति और बागवानी क्षेत्र में खेती करके अधिक मुनाफा कमा सकते हैं।

दो दिवसीय किसान मेला एवं फल-फूल एवं शाक-भाजी प्रदर्शनी में प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय व सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्रदर्शनी में अलग-अलग उत्पाद वर्ग में कुल 127 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें 36 को प्रथम, 23 को द्वितीय तथा 17 को सांत्वना पुरस्कार विजेता घोषित किया गया। आयुक्त ने सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। शाक-भाजी वर्ग में गढ़वा मऊ चित्रकूट राम सिंह को लाल मिर्च, अतर्रा के जाहिद अली को कद्दू, लंबा बैंगन व फूलगोभी, कुमरा कुरारा हमीरपुर के रज्जन को प्याज, महोबा के राजकुमार चौरसिया को देशावरी पान, नर्सरी बडोखर खुर्द वसुन्धरा को गमलों के समूह, विमार मुस्करा हमीरपुर रामरतन प्रजापति को बेर एवं पचनेही के ललक सिंह को ड्रेगन फ्रूट के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रथम पुरस्कार दिया गया। पुरस्कार वितरण के बाद आयुक्त ने प्रदर्शनी में आये सभी कृषकों को सम्बोधित करते हुए आह्वान किया कि परम्परागत कृषि तकनीकी से हटकर उन्नत पद्धति और बागवानी क्षेत्र में खेती करके अधिक से अधिक मुनाफा कमा सकते हैं। उन्होंने बताया कि बुन्देलखण्ड की मिट्टी व जलवायु किन्नो, मुसम्मी, नीबू व अमरूद के लिये उपयुक्त है, जिससे गुणवत्तापरक उत्पाद की खेती करके आय बढ़ा सकते हैं। आयुक्त ने उन किसान भाइयों की सराहना की, जिन्होंने प्रदर्शनी में उत्कृष्ट उत्पाद लगाये।
छात्र आबिद ने किसानो को किया जागरूक
एकीकृत बागवानी योजना अन्तर्गत दो दिवसीय मंडलीय फल, पुष्प एवं शाकभाजी प्रदर्शनी मे जिला परिषद कृषि महाविद्यालय के छात्रों ने विभिन्न औधोनिक उत्पाद तथा जैम, जैली,मिक्स आचार,जैविक सब्जिया,एवं मशरूम प्रदर्शित कर छात्र आबिद अली ने किसानो को जागरूक किया। डॉ नवीन कुमार पाण्डेय ने ऋषि मशरूम को प्रदर्शित कर छात्रों को दिशा निर्देशन दिया। जिला परिषद कृषि महाविद्यालय के उपस्थित छात्र आबिद अली,अभय प्रताप सिंह, अजय कुशवाहा, भारत सिंह, शिव मंगल पटेल, राजीव कुमार को पुरुस्कृत किया गया।
यह भी पढ़ें : सुलतानपुर : मारपीट व दलित उत्पीड़न में दो को सजा
