Road Accident in Hardoi : आमने-सामने भिड़ी दो बाइकें, एक युवक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

शाहाबाद-पिहानी रोड पर बद्दापुर के पास हुआ हादसा

हरदोई, अमृत विचार। शाहाबाद-पिहानी रोड पर बद्दापुर और आंझी गांव के बीच शुक्रवार को दो बाइक आमने-सामने से भिड़ गईं। इस हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि दूसरी बाइक पर सवार युवक बुरी तरह ज़ख्मी हो गया। इसका पता होते ही वहां पहुंची पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।

बताया गया है कि मझिला थाने के अंडौआ गांव निवासी 20 वर्षीय रोहित पुत्र रामलाल शुक्रवार को अपनी बाइक से शाहबाद से अपने गांव लौट रहा था। जब वह आंझी और बद्दापुर गांव के बीच पहुंचा, तभी पिहानी की तरफ से आ रही बाइक जिस पर कोतवाली शहर के शहाबुद्दीनपुर निवासी 23 वर्षीय प्रदीप पुत्र अरविंद सवार था, की बाइक आमने-सामने भिड़ गई। इस हादसे में दोनों बुरी तरह ज़ख्मी हो गए। दोनो को यूपी-112 पीआरवी की मदद से सीएचसी शाहबाद पहुंचाया गया। जहां से दोनों को मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया । इसी बीच रोहित की रास्ते में मौत हो गई। जबकि प्रदीप का इलाज किया जा रहा है। रोहित तीन भाइयों में सबसे छोटा था। उसकी शादी नहीं हुई थी । हादसे की खबर सुनते ही परिवार उसके में कोहराम मच गया।

ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार ज़ख्मी

बाइक से रिश्तेदारी में जा रहे युवक को तेज़ रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। जिससे वह बुरी तरह ज़ख्मी हो गया। पाली थाने के रायपुर लभेड़ा निवासी 32 वर्षीय सुदेश पाल खेती-बाड़ी करता है। शुक्रवार को वह बाइक से पचदेवरा थाने के उदयपुर अपनी रिश्तेदारी में जा रहा था। इसी बीच मुंडेर गांव के पास उसे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। जिससे सुदेश पाल ज़ख्मी हो गया। उसे सीएचसी ले जाया गया। जहां से मेडिकल कालेज के लिए रिफर कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें : बांदा : फल-फूल, शाक-भाजी प्रदर्शनी में 76 किसान सम्मानित

संबंधित समाचार