लखनऊ : अंसार गजवातुल के दो कथित आतंकियों की जमानत मंजूर

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

हाईकोर्ट ने हर महीने थाने में हाजिरी लगाने की शर्त के साथ दी जमानत

लखनऊ, अमृत विचार। हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने हथियार एकत्र करने व आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश रचने के आरोपों में गिरफ्तार किए गए अल कायदा के सहयोगी संगठन अंसार ग़ज़वातुल हिन्द के दो कथित सदस्यों मोहम्मद मुस्तकीम और मोहम्मद शकील की जमानत याचिकाओं को मंजूर कर लिया है। न्यायालय ने दोनों अभियुक्तों को अपने सम्बंधित पुलिस थानों में प्रत्येक माह के पहले सप्ताह में हाजिरी लगाने का भी आदेश दिया है।

यह आदेश न्यायमूर्ति एआर मसूदी व न्यायमूर्ति ओम प्रकाश शुक्ला की खंडपीठ ने मोहम्मद मुस्तकीम और मोहम्मद शकील की ओर से दाखिल अलग-अलग अपीलों पर एक साथ सुनवाई करते हुए पारित किया। अभियुक्तों की ओर से दलील दी गई कि मामले की जांच पूरी कर के एनआईए आरोप पत्र दाखिल कर चुका है। कहा गया कि अभियुक्तों के विरुद्ध साजिश रचने व आर्म्स एक्ट के तहत ही आरोप बन रहा है। यह भी दलील दी गई कि जो भी आरोप अभियुक्तों पर हैं, उनका ट्रायल कोर्ट में परीक्षण होना बाकी है और उक्त परीक्षण में लम्बा वक्त लगेगा, ऐसे में अभियुक्तों को जमानत पर रिहा किया जा सकता है। अपीलों का एनआईए की अधिवक्ता शिखा सिन्हा ने विरोध किया। उन्होंने दलील दी कि एनआईए कोर्ट ने अभियुक्तों के विरुद्ध उपलब्ध साक्ष्यों को देखते हुए, अभियुक्तों की जमानत अर्जियाँ खारिज की है। न्यायालय ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के पश्चात पारित अपने आदेश में कहा कि अभियुक्तों का पिछला कोई आपराधिक इतिहास नहीं है और वे एक साल आठ महीने से जेल में बंद हैं लिहाजा उन्हें जमानत पर रिहा किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : लखनऊ : प्रो. विनय पाठक के खिलाफ जांच पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

CM Yogi:जाति नहीं, जरूरत ही पात्रता का आधार... सीएम आवास योजना बनी सामाजिक परिवर्तन की मजबूत नींव
मदरसा नियुक्ति फर्जीवाड़े में प्रधानाचार्य समेत तीन पर FIR, मृतक आश्रित कोटे में दो बार लॉक डाउन में की गई नियुक्ति
नए साल में यूपी के युवाओं के लिए बंपर खुशखबरी: 1.5 लाख सरकारी नौकरियां आने वाली हैं, योगी सरकार ने बनाया रिकॉर्ड तोड़ प्लान
बहराइच में कथावाचक को गार्ड ऑफ ऑनर देने पर बवाल: DGP ने SP से मांगा जवाब, अखिलेश-चंद्रशेखर ने बताया 'संविधान पर हमला'
UP Panchayat Elections: 40 लाख से ज्यादा नए वोटर जुड़े, 15 लाख युवा पहली बार डालेंगे वोट; कुल मतदाता बढ़कर हुए 12.69 करोड़