बरेली: रेता बजरी का कारोबार करने वालों से वसूले एक लाख, सामान जब्त

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नगर निगम टीम ने स्टेडियम रोड, डीडीपुरम और डेलापीर में चलाया अभियान

बरेली, अमृत विचार। सड़क किनारे रेता बजरी का व्यापार करने वालों पर निगम निगम टीम ने कार्रवाई करते हुए एक लाख 7 हजार का जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही एक डंपर, दो ट्राली रेता, एक ट्रॉली ईंट जब्त कर ली। इस कार्रवाई से सड़क के फुटपाथ को अपना समझने वाले व्यापारियों को होली से पूर्व झटका लगा है।

नगर निगम की टीम ने शुक्रवार को शहर में स्टेडियम रोड पर पेट्रोल पंप के पास ही सड़क किनारे रेता बजरी को फैलाकर धड़ल्ले से कारोबार करने वालों पर कार्रवाई की। टीम को बरगलाने के लिए व्यापारियों ने कुछ समय देने की बात कही लेकिन टीम कार्रवाई पर अड़ी रही। ललतेश सक्सेना के नेतृत्व प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल सुधीर भोला, राजस्व निरीक्षक जयप्रकाश, दस्ता प्रभारी जयपाल पटेल ने सड़क पर फैले सामान को जब्त करना शुरू किया।

टीम ने डीडीपुरम में सड़क के बीच में ईंट रखकर उसे बेचने वाले पर कार्रवाई करते हुए ईंट जब्त कर ली। टीम सदस्य ने बताया कि सौ फुटा रोड महानगर के सामने भी कार्रवाई करते हुए ईंट बजरी का कारोबार करने वालों पर कार्रवाई कर जुर्माना वसूला गया। शुक्रवार को एक लाख 7 हजार का जुर्माना वसूलते हुए कारोबारियों का सामान भी जब्त करके स्टोर में रखवाया गया है।

ये भी पढ़ें- बरेली:  CM योगी से मिले आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप, बरेली-बदायूं मार्ग पर की औद्योगिक विकास नगरी बनाने की मांग

संबंधित समाचार