प्रयागराज : गंगा स्नान करने गए बीए के छात्र की डूबने से मौत
प्रयागराज, अमृत विचार। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के बीए तृतीय वर्ष का छात्र शुक्रवार को अपने कुछ साथियों के साथ संगम स्नान करने गया हुआ था। अचानक वह पानी की गहराइयों में समाने लगा और डूब गया। उसके साथ रहे दोस्तो ने शोर मचाया तो नदी के किनारे मौजूद नाविकों ने किसी तरह से उसे पानी से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल ले जाने का प्रयास किया, लेकिन छात्र की मौत हो चुकी थी।
जानकारी के मुताबिक देवरिया जिला निवासी राज सिंह इलाहाबाद विश्वविद्यालय में बीए तृतीय वर्ष का छात्र था। आज अंतिम पेपर देने के बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय परिसर में अपने सहपाठियों के साथ होली खेली और दोपहर में अपने मित्रों के साथ गंगा स्नान करने चला गया। गंगा स्नान करने के दौरान वह अचानक से गंगा की गहराइयों में समा गया। उसके साथ रहे दोस्तो ने उसे डूबता देख शोर मचाया तो स्थानीय नाविकों ने किसी तरह से पानी मे कूदकर उसे पानी से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र को अस्पताल ले जाने की कोशिश की लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मृतक छात्र के घरवालों को जानकारी देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें : बहराइच : मवेशियों के लिए चारा लेकर आ रही किशोरी सरयू में डूबी
