लखनऊ: आपदा पीड़ितों को त्वरित 'सहायता' देगा ई-कुबेर, DM ने दिए निर्देश
पोर्टल के माध्यम से लगेगी सर्वे रिपोर्ट व मिलेगी संस्तुति
लखनऊ, अमृत विचार। अब प्रदेश की राजधानी में आपदा पीड़ितों को ई-कुबेर पोर्टल से त्वरित आर्थिक सहायता मिलेगी। अन्य जनपदों की तर्ज पर यहां प्रक्रिया डिजिटल होने जा रही है। ऐसी स्थिति में लेखपाल से लेकर डीएम, एडीएम, एसडीएम समेत अन्य राजस्व के अधिकारी अपनी रिपोर्ट लगाने के साथ संस्तुति करेंगे। जिससे समय की बचत के साथ जवाबदेही रहेगी और कम समय में बाढ़, अग्निकांड, ओलावृष्टि, जनहानि, पशुहानि, फसल बर्बाद समेत आर्थिक नुकसान होने पर फौरन कोषागार से पीड़ितों के खातों में भुगतान होगा। जो अब तक सर्वे रिपोर्ट व अफसरों की संस्तुति की कागजी प्रक्रिया के कारण त्वरित लाभ नहीं मिल पाता था और एक-दूसरे के हस्ताक्षर होने में समय लगता था।
राहत आयुक्त की वेबसाइट से जुड़ा ई-कुबेर पोर्टल
ई-कुबेर पोर्टल से कोषागार सभी तरह के भुगतान करता है। जो यह पोर्टल राहत आयुक्त की वेबसाइट से जोड़ा गया है। प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश से फसलों को नुकसान होने पर यह डिजिटल प्रक्रिया शुरू की गई थी। जिसे देखते हुए राजधानी में जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने लागू करने के निर्देश दिए हैं। आगे बाढ़ से निपटने की भी तैयारी है।
लेखपाल से लेकर तहसीलदार तक के बने लॉगिन आईडी
आपदा या किसी तरह की घटना होने पर लेखपाल सर्वे कर राजस्व निरीक्षक को रिपोर्ट करते हैं। फिर नायब तहसीलदार, तहसीलदार, एसडीएम, आपदा कार्यालय, डीएम, एसडीएम से होते हुए कोषागार पहुंचती है। अब इनके मैनुअली काम पोर्टल से होंगे। इसके लिए लेखपाल, राजस्व निरीक्षक, नायब तहसीलदार, तहसीलदार, एसडीएम, डीएम, एडीएम समेत अन्य अधिकारियों की लॉगिन आईडी बनाकर पासवर्ड दिए जा रहे हैं।
वर्जन-
जिलाधिकारी के निर्देश पर यह प्रक्रिया डिजिटल होने जा रही है। इससे सर्वे से लेकर सभी काम पोर्टल पर होंगे। समय की बचत के साथ पारदर्शिता रहेगी। जिसका पीड़ितों को फौरन लाभ मिलेगा।
हिमांशु गुप्ता, एडीएम, वित्त एवं राजस्व, लखनऊ
डिजिटल प्रक्रिया से शासन की मंशा के अनुसार पीड़िताें तो फौरन लाभ मिलेगा। पोर्टल पर काम होने से प्रक्रिया आसान हो जाएगी। भागदौड़ भी बचेगी। यदि कहीं रिपोर्ट लंबित हैं तो स्थिति भी पता चलेगी।
अमर सिंह, जिला आपदा विशेषज्ञ, जिलाधिकारी कार्यालय, लखनऊ
ये भी पढ़ें -हरदोई: 84 कोसी परिक्रमा में आए श्रद्धालु की करंट से मृत्यु
