रायबरेली: आमने-सामने भिड़ी दो बाइक, एक व्यक्ति की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लालगंज /रायबरेली, अमृत विचार। स्कूल प्रबंधक के साथ वापस लौट रहे बाइक सवार को सामने से आ रहे दूसरे बाइक सवार ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक व्यक्ति की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है ।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है ।
      
यह हादसा क्षेत्र के उतरावा कठघर मार्ग पर शुक्रवार की रात हुआ है। क्षेत्र के गांव लोदीपुर मजरे उतरावा निवासी दीपू सिंह (42 वर्ष )पुत्र स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह अपने गांव के स्कूल प्रबंधक संजय सिंह के साथ कठघर बाजार में स्कूल में बच्चों के लिए वैन खरीदने के लिए गए थे ।जहां से शुक्रवार की देर रात दोनों लोग वापस लौट रहे थे। रास्ते में सामने से आ रहे एक बाइक सवार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में दीपू सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई है। जबकि दूसरे घायल संजय सिंह का इलाज चल रहा है। पुलिस ने अस्पताल की सूचना के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

ये भी पढ़ें -बहराइच: त्योहारों पर सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक प्रशासन की नजर, पुलिस और SSB ने किया फ्लैगमार्च

 

संबंधित समाचार