बहराइच: त्योहारों पर सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक प्रशासन की नजर, पुलिस और SSB ने किया फ्लैगमार्च  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

रूपईडीहा/ बहराइच, अमृत विचार। भारत-नेपाल सीमावर्ती  रूपईडीहा क्षेत्र में होली व शब-ए-रात को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चौकस है। सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक पुलिस की नजर है। सीमा से सटे नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार को पुलिस ने एसएसबी के जवानों के साथ फ्लैग मार्च कर सुरक्षा का एहसास कराया। साथ ही लोगों को जागरूक करते हुए शांति, सौहार्द और अमन-चैन के साथ त्यौहार मनाने का संदेश दिया।

भारत नेपाल सीमा पर स्थित आदर्श थाना रुपईडीहा के प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक ने बताया कि दोनों त्यौहारो को लेकर सजगता बरती जा रही है। शनिवार को प्रभारी निरीक्षक की अगुवाई में पुलिस टीम ने एसएसबी के जवानों के साथ नगर क्षेत्र के मोहल्लों के साथ ही ग्रामीण अंचलों में भी फ्लैग मार्च कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि त्योहार से पहले विभिन्न इलाकों में पीस कमेटी बैठकों का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया जा चुका है। मुख्य चौराहों पर भी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ ही चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जा रही है। दोनों त्योहारों के मद्देनजर सोशल मीडिया पर भी नजर बनी हुई है। कोई भी अगर सोशल मीडिया पर गलत टिप्पणी करेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।

ये भी पढ़ें -उमेश पाल हत्याकांड: अतीक के बेटे अली को नैनी सेंट्रल जेल से किया जा सकता है शिफ्ट

संबंधित समाचार