हल्द्वानी: एक साल में बनकर तैयार होगा फुटबॉल स्टेडियम
हल्द्वानी, अमृत विचार। खेल विभाग की ओर से शहर के मिनी स्टेडियम में 4 करोड़ 77 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले फुटबॉल मैदान का भूमि पूजन किया गया। इस निर्माण कार्य के लिए शासन की ओर से 1 करोड़ 90 लाख रुपये कि किश्त स्वीकृत कर दी गई है। वहीं इस स्टेडियम को निर्माण करने के लिए 1 वर्ष तक का समय निर्धारित किया गया है। कार्यदायी संस्था अस्थाई निर्माण इकाई (खेल) पेयजल निगम देहरादून को निर्माण कार्य का जिम्मा सौंपा गया है।
शनिवार को मिनी स्टेडियम में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने भूमि पूजन का शुभारंभ करने के बाद अपने संबोधन में कहा कि फुटबॉल स्टेडियम बनने के बाद यहां के खिलाड़ियों को फुटबॉल मैदान से संबंधित सारी सुविधाएं मिलेंगी। मैदान को पूरे घास से कवर किया जाएगा, चारों तरफ वाटर ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण होगा, पानी के लिए मिनी नलकूपों का निर्माण, दर्शक दीर्घा के शेड के निर्माण समेत कई कार्य पूरे किए जाएंगे।
वहीं राज्य के खिलाड़ियों के 4 फीसदी आरक्षण कि व्यवस्था भी की जाएगी। दूसरी ओर यहां के खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी भी खेल कोटे के जरिए प्रदान की जा रही हैं। इस मौके पर रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, मेयर जोगेंद्र सिंह रौतेला, बीजेपी जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, क्रीड़ा अधिकारी रशिका सिद्दकी समते कर्मचारियों की मौजूदगी रही।
