बहराइच: कोर्ट के आदेश पर राजस्व निरीक्षक और लेखपाल समेत पांच पर धोखाधड़ी का केस दर्ज, जानें मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। हरदी थाने की पुलिस ने शनिवार को राजस्व निरीक्षक, लेखपाल समेत पांच लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी, धमकी देने समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया है। 

जनपद के हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरी मोहन गांव निवासी फकीरे उर्फ महमूद अली पुत्र जुमई ने जमीन पर जालसाजी कर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया था। इस पर फकीरे ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी न्यायालय पर वाद दायर कर मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी। शुक्रवार को मामले की सुनवाई करते हुए न्यायालय ने पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। 

प्रभारी निरीक्षक हरदी अंजनी कुमार राय ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर शनिवार को महसी तहसील के राजस्व निरीक्षक अशोक कुमार श्रीवास्तव, हल्का लेखपाल उदय प्रताप, पिपरी मोहन गांव निवासी जंगली प्रसाद, शरीफ और नफीस पुत्र मुस्तकीम के विरुद्ध जालसाजी करने, मारपीट, धमकी देने समेत सात धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच उप निरीक्षक उमेश चंद्र को सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें:-शाहजहांपुर: मिठास मेला का हुआ आयोजन, नेपाल समेत कई राज्यों के किसान हुए शामिल

संबंधित समाचार