हल्द्वानी: रेलवे बाजार की दो दुकानों में लगी भीषण आग

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। गर्मियों के शुरू होते ही शहर में आगजनी के मामले सामने आने शुरू हो गए हैं। आग लगने के अधिकतर कारण शॉर्ट-सर्किट से बताये जाते हैं। ताजा मामला थाना बनभूलपुरा के रेलवे बाजार स्थित गद्दे की दुकान का है जिसमें शार्ट सर्किट की वजह से अचानक आग लग गई।

जिससे दुकान में रखा लाखों का सामान धूं-धूंकर जलने लगा। आनन-फानन में दुकान मालिक की ओर से फायर बिग्रेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया।

जिसके बाद पड़ोस में मौजूद दुकानदारों ने राहत की सांस ली। कई दुकानदारों का कहना है कि फायर बिग्रेड के पहुंचने में अगर थोड़ी भी देर होती तो आग आसपास की दुकानों को अपनी चपेट में ले लेती। आपको बता दें कि जिस दुकान में आग लगी है उसके पड़ोस में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है।

फिलहाल, दुकान के मालिक की ओर से दो से ढाई लाख रुपये के नुकसान होने की बात कही गई है। वहीं, मौके पर पहुंचे एसपी क्राइम डॉ जगदीश चंद्र ने बताया कि फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। आग किस वजह से लगी है इन कारणों का पता लगाया जा रहा है। सीएओ संजीवा कुमार ने बताया कि संभवता शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है, आग लगने से कितना नुकसान हुआ है, इसका आंकलन किया जा रहा है।