बुझ गया घर का चिराग: कन्नौज में युवक की हत्या कर शव लटकाने का आरोप, परिजनों में चीख-पुकार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गुरसहायगंज, कन्नौज। घर से खेत पर आलू की फसल की रखवाली करने शनिवार को घर से निकले युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में आम के पेड़ पर फंदे से लटका मिला। युवक का शव देख परिजनों में चीख पुकार मच गई। ग्रामीणों की भीड़ मौके पर एकत्र हो गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी।

फॉरेंसिक टीम ने मौके से नमूने लेकर जांच की। मृतक के परिजनों ने युवक की हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया है। रविवार की सुबह 06 बजे खेत पहुंचे ग्राम भवनियापुर निवासी राधेश्याम राजपूत ने अपने इकलौते पुत्र रामू राजपूत (20) का शव ग्राम राजापुर्वा स्थित ब्रह्मचारी देवाश्रम स्कूल के पीछे स्थित आम के पेड़ पर फंदे से लटका देखा। यह देख उसके होश उड़ गए।

घटना की खबर पर पहुंचे परिजनों में चीख पुकार मच गई। युवक की हत्या कर शव पेड़ से लटकाए जाने की सूचना पर गांव सहित क्षेत्र में सनसनी फैल गई। खबर लगते ही मौके पर ग्रामीणों का जमावाड़ा लग गया। मृतक के पिता ने बताया कि पुत्र शनिवार की देर रात लगभग 10 बजे खेत में खुदी पड़ी आलू की फसल की रखवाली करने आया था। तभी उसकी हत्या कर किसी ने उसका शव प्लास्टिक की रस्सी के फंदे से पेड़ पर लटका दिया।

बताया कि बेटे के दोनों हाथ रूमाल से पीछे की तरफ बंधे जबकि उसके हाथ व होठों पर जले के निशान थे। आशंका है कि उसे दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया और हत्या कर शव को लटका दिया गया। घटना की सूचना पर पहुंचे कोतवाल जितेन्द्र प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक रामगिरीश ने मृतक के परिजनों को समझाकर शांत कराया। इसके बाद शव को फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल से नमूने लेकर जांच शुरू कर दी। कोतवाल ने बताया कि घटना के संबंध में अज्ञात के विरुद्ध तहरीर दी गई है। इसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर दोषी पाए जाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: शबे-बारात को लेकर तैयारियां, बुजुर्गों की कब्र पर होगी फातिहा

संबंधित समाचार