जब यमराज छुट्टी पर हों…शख्स को छू कर निकली मौत, ये Video देख कांप जाएगी रूह
Viral Video : आमतौर पर तो तेज रफ्तार के चक्कर में ही गाड़ियां हादसों का शिकार होती हैं और कई बार ऐसे हादसों में लोगों की जान भी चली जाती है, जबकि कई बार लोग चमत्कारिक रूप से बच भी जाते हैं। सोशल मीडिया पर आजकल ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख कर यकीनन आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
दरअसल, इस वीडियो में एक शख्स सड़क हादसे में बाल-बाल बच जाता है. उसे मौत छू कर निकल जाती है. हैरान करने वाली बात ये होती है कि इस भयानक हादसे में उसे एक खरोंच तक नहीं आती है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स जेब्रा क्रॉसिंग पर आराम से साइकिल चलाते हुए आगे बढ़ रहा है, तभी उसके सामने से एक तेज रफ्तार कार आ जाती है और बिजली की रफ्तार से वहां से गुजर जाती है। ऐसे में उसकी वजह से बगल से आ रहा एक ट्रक भी अपना बैलेंस खो देता है और रास्ते पर ही पलट जाता है। हालांकि गनीमत ये रहती है कि उन दोनों गाड़ियों के बीच में आने के बावजूद भी साइकिल सवार शख्स बाल-बाल बच जाता है।
When Yamraaj is on leave
— Hasna Zaroori Hai 🇮🇳 (@HasnaZarooriHai) March 4, 2023
😳😳😳😳😳😳😳😳😳 pic.twitter.com/zPauwZhFoi
इस रोंगटे खड़े कर देने वाले हादसे के वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @HasnaZarooriHai नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, जब यमराज छुट्टी पर हों। वहीं, लोगों ने वीडियो देख कर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं। एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा टारगेट पूरा कैसे होगा? मार्च भी शुरू हो गया। इसी तरह एक और यूजर ने लिखा है, जाको राखे साइयां मार सके न कोय।
ये भी पढ़ें- Video : ओह तेरी की! शादी में ढोल-नगाड़ों की थाप पर जमकर थिरके घोड़े, वीडियो देखकर आप भी हो जाएंगे रोमांचित
