बहराइच: शहर में आरएएफ, पीएससी और पुलिस की बूट से सहमे लोग, होली और शब ए बारात पर किया पैदल मार्च

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। शहर की सड़कों पर रविवार को आरएएफ, पीएससी और पुलिस के जवान मार्च के लिए निकल पड़े। काफी संख्या में पुलिस बल को देख सभी सहम गए। हालांकि मार्च आम लोगों की सुरक्षा के लिए निकाला गया। जवानों ने पूरे शहर का भ्रमण किया।

पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर राजीव सिसोदिया के साथ आरएएफ, पीएससी और पुलिस जवानों ने सड़क पर पैदल मार्च किया। जिले में शब ए बरात व होली त्यौहार के दृष्टिगत पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च के जरिये आमजन को सुरक्षा का एहसास कराया गया।  

प्रभारी निरीक्षक नगर, प्रभारी निरीक्षक देहात, प्रभारी निरीक्षक दरगाह शरीफ के साथ जवानों ने मार्च किया। इसके बाद जनता से संवाद भी किया। भारी संख्या में पुलिस बल को देखकर शहर के लोग अचंभित हो गए। हालांकि सब आम लोगों की सुरक्षा के लिए किया गया। इस दौरान काफी संख्या में तीनों बल के जवान मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को मिली एक और बड़ी जिम्मेदारी, UP Olympic Association के बने Chairman

संबंधित समाचार