जुबैर को मिस्टर यूपी और अकमल को मिस्टर शाहजहांपुर का खिताब
ईस्टर्न यूपी फिटनेस बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन ने कराई बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता
शाहजहांपुर, अमृत विचार। ईस्टर्न उत्तर प्रदेश फिटनेस बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में ईस्टर्न यूपी इंटर स्टेट चैंपियनशिप एंड मिस्टर शाहजहांपुर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शहंशाह मैरिज लॉन में शनिवार रात एक शाम भारत के अमर शहीदों के नाम नामक प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में बॉडी बिल्डर शामिल हुए।
प्रतियोगिता में अमरोहा, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, मेरठ, बदायूं, पीलीभीत, सीतापुर, हरदोई, शाहजहांपुर आदि जनपदों के सौ से अधिक प्रतियोगियों ने शरीर सौष्ठव का प्रदर्शन कर लोगों को स्तब्ध कर दिया। जिला स्तरीय मैन फिजिक बॉडी बिल्डिंग में 25 प्रतियोगियों को पछाड़ते हुए रिजवान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अकमल खां को मिस्टर शाहजहांपुर बॉडी बिल्डिंग चैंपियन घोषित किया गया। जबकि रिजवान रनर अप और कैफी सेकेंड रनर अप रहे। मिस्टर यूपी प्रतियोगिता में दस जिलों के 80 प्रतियोगियों ने भाग लिया, जिसमें अमरोहा के ज़ुबैर अहमद ने मिस्टर यूपी का खिताब जीता। मेरठ के मुकीम दूसरे और शाहजहांपुर के अकमल खान तीसरे नंबर पर रहे।
निर्णायक मंडल के अल्ताफ अहमद अमरोहा, डॉ. नजमुन्नबी मेरठ, विपिन बाबा बरेली शामिल रहे। आयोजक राफे खां की देखरेख में आयोजित प्रतियोगिता में शहीद अशफाक उल्ला खां के प्रपौत्र अशफ़ाक उल्ला खां, विनय अग्रवाल, डॉ. शहजेब खां, असलम आदि ने विजेताओं और उपविजेताओं को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। आयोजन में जुनैद हफीज, कासिम अली, अमीनुज्जमा, नईम, गुड्डे, शेखर, रंजीत आदि का योगदान रहा।
ये भी पढ़ें- लाट साहब के अनोखे जुलूस के लिए तैयारियां जोरों पर, प्रशासन सतर्क
