लखनऊ: होली को लेकर डग्गामार वाहनों की भरमार, खतरे में यात्रियों की जान

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। दिल्ली से लेकर लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, देवरिया, बिहार आवागमन करने वाली डग्गमार वाहनों की होली त्योहार को लेकर चांदी हो गई है। होली पर ट्रेनों में सीटे नहीं मिलने व रोडवेज बसों में मारामारी के चलते कई मार्गों पर डग्गामार वाहन बेखौफ होकर सड़कों पर दौड़ रहे हैं। 

डग्गामार बस संचालक अपनी मोटी कमाई के लिए मध्यमवर्गीय यात्रियों को भूसे की तरह बसों में ठूसकर सफर करा रहे है। इन बसों से यात्रियों की जिदंगी खतरे में हैं। बस संचालन यात्रियों से निर्धारित किराये की जगह दो गुना किराया वसूल हैं। इन बसों की ना ही परमिट है ना ही सुरक्षा के कोई मानक।

 लखनऊ आरटीओ प्रवर्तन टीम की शह पर धड़ल्ले से बसें फर्राटा भर हैं जिनको देखकर भी आरटीओ प्रवर्तन दल नजर अंदाज कर रही हैं। डग्गामार वाहनों के कारण जहां रोडवेज निगम को लाखों रुपये की चपत लग रही है। वहीं, परमिटधारी वाहन स्वामियों को भी इसका नुकसान उठाना पड़ रहा है। इन पर कार्रवाई न किए जाने से जहां लोगों की जान को जोखिम बना हुआ है तो वहीं, परमिट धारी वाहन स्वामियों में भी रोष है।

लखनऊ के चिनहट, पालीटेक्निक चौराहा,आलमबाग,चारबाग,कैसरबाग,अहिमामऊ चौराहे पर इन दिनों में सैकड़ों की संख्या में डग्गामार बसें यात्रियों को लेकर दौड़ रही है जिस पर परिवहन विभाग का कोई अंकुश नहीं है। यह सब आरटीओ प्रवर्तन दल के आंखों के सामने होता है। वहीं, सड़कों पर भी परिवहन विभाग के अधिकारी भी फर्राटा भरते रहते हैं। इसके बाद भी ऐसे वाहन दौड़ रहे हैं।

हैरानी की बात यह है कि सड़क पर वाहनों को नियम से चलाने के लिए जगह-जगह पिकेट पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाती है। परिवहन विभाग की ओर से भी गश्त की जाती है। लेकिन पुलिस अभियान के तहत सिर्फ हेलमेट, इंश्योरेंस और अन्य अनियमितता पर वाहनों का चालान करने तक सीमित है। सबसे बड़ा नुकसान राजस्व का दिल्ली के लिए संचालित होने वाली डग्गामार बसों से हो रहा है।

होली पर लेकर प्रवर्तन दल को चेकिंग अभियान चलाकर धरपकड़ करने का निर्देश दिया गया है। बिना परमिट डग्गामार बसों का संचालन पर अंकुश लगाया जायेगा । लगातार संयुक्त अभियान चलाकर बसों पर कार्रवाई की जायेगी ...रामफेर द्विवेदी, आरटीओ।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ के The Grand JBR होटल में होली पार्टी के दौरान बीच जमकर चले लात-घूंसे, महिलाओं से छेड़खानी का आरोप, Video Viral

संबंधित समाचार