'Hera Pheri 3' में संजय दत्त की हुई एंट्री, कहा- फिल्म का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त हेराफेरी 3 में काम करते नजर आयेंगे। अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी 'हेरा फेरी 3' में नजर आएगी। हेरा फेरी 3 में संजय दत्त की भी एंट्री हो गई है। बताया जा रहा है कि फिल्म में संजय नेगेटिव रोल में नजर आने वाले है।

फिल्म में संजय दत्त विलेन रवि किशन के बड़े भाई का किरदार निभाएंगे और तोतला गैंग का एक अहम हिस्सा होंगे। संजय दत्त ने बताया, हेराफेरी कमाल की फ्रेंचाइजी है और इसका हिस्सा बनकर मैं बेहद खुश हूं। निर्माता फिरोज नाडियाडवाला और मेरा रिश्ता भी बहुत पुराना है। अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल संग काम करना शानदार अनुभव है।'

एनटीआर 30 में जूनियर एनटीआर के साथ काम करेंगी जान्हवी कपूर 
बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर एनटीआर 30 में जूनियर एनटीआर के साथ काम करती नजर आयेंगी। जान्हवी कपूर जल्द ही साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री करने वाली है। जान्हवी कपूर फिल्म एनटीआर 30 में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में जान्हवी के साथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर लीड रोल में है। फिल्म का पहला पोस्टर जान्हवी कपूर ने अपने इस्टाग्राम पर शेयर किया है। पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, आखिरकार ये हो रहा है। मेरे पसंदीदा जूनियरएनटीआर के साथ यात्रा शुरू करने के लिए इंतजार नहीं कर सकती। फिल्म के पोस्टर में जान्हवी कपूर साड़ी पहने नजर आ रही हैं। फैंस को भी जाहन्वी का यह लुका काफी ज्यादा पंसद आ रहा है। 

ये भी पढ़ें :  फिल्म 'पचहत्तर का छोरा' में नजर आएंगी रणदीप हुड्डा और नीना गुप्ता की जोड़ी, शेयर किया पहला पोस्टर

संबंधित समाचार