मेरठ: करंट की चपेट में आकर संविदा कर्मी झुलसा, हालत गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

मेरठ, अमृत विचार। मेरठ के खरखौदा क्षेत्र में सोमवार को लाइन ठीक करने के लिए विद्युत पोल पर चढ़ा संविदा कर्मी करंट की चपेट में आ गया। जिस, कारण कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल कर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

इमरान निवासी पीपली खेड़ा नगला पात्तू बिजली घर पर संविदा पर लाइन मैन है। सोमवार को वह बिजली घर पर तैनात एसएसओ अशोक से दोपहर शटडाउन लेकर धनतला स्थित पानी के प्लांट के सामने मिली शिकायत पर कार्य करने गया था। इमरान के साथ अन्य लाइनमैन भी थे। इमरान ने फोन के माध्यम से फिर से एसएसओ से शटडाउन लिया। परंतु, जैसे ही वह विद्युत पोल पर चढ़ा तो हाई टेंशन लाइन चालू थी और वह करंट की चपेट में आ गया। इमरान झुलस कर पोल से नीचे गिर गया। मौजूद साथी संविदा कर्मचारियों ने उसे मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां, इमरान की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

ये भी पढे़ं- मेरठ: सम्मेलन में किसान भरेंगे हुंकार, 400 रुपये करें गन्ने का दाम

 

संबंधित समाचार