मेरठ: सम्मेलन में किसान भरेंगे हुंकार, 400 रुपये करें गन्ने का दाम

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

मेरठ, अमृत विचार। गन्ने के दाम बढ़ाए जाने व किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर 15 मार्च को कमिश्नरी पर होने वाले महासम्मेलन को लेकर भाकियू अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष ने गांव गांव व खेतों पर जाकर किसानों  व ग्रामीणों से संपर्क किया।

जिलाध्यक्ष नवाब सिंह अहलावत ने बताया कि 15 मार्च को कमिश्नरी पर महासम्मेलन आयोजित होगा। महासम्मेलन से किसान व कार्यकर्ता गन्ने के दाम बढ़ाए जाने की मांग को लेककर हुंकार भरेंगे। कहा कि गन्ने के दाम 400 रुपये क्विंटल होने चाहिए। इसके ‌अलावा नलकूपों पर मीटर लगाने का ‌विरोध भी किया जायेगा। सम्मेलन को सफल बनाने के लिए उन्होंने खेड़ी, अझौता, चिरौड़ी, लावड़, महल, पबला, खरदौनी आदि गांव व खेतों पर पहुंचकर किसानों व ग्रामीणों से संपर्क किया। उन्होंने किसानों व ग्रामीणों से सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की। इस मौके पर संजय राज, डॉ. गुलचंद, सेंसरपाल,  गौरव, मिंटू, राहुल, अमरदीप, राजेंद्र, चिंटू आदि मौजूद रहे।

ये भी पढे़ं- मेरठ: हरिनगर में 41 लोगों पर मुकदमा, दूसरे दिन भी तनाव बरकार

 

 

संबंधित समाचार