नैनीताल: रैमजे व बड़ा बाजार में मशूहर बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने की शूटिंग, प्रशंसक नहीं कर पाए दीदार

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

नैनीताल, अमृत विचार। प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन इन दिनों शूटिंग के सिलसिले में नैनीताल पहुंचे हुए हैं।

वहीं रविवार देर रात उन्होंने नगर के जेएमजे अस्पताल में वेब सीरीज की शूटिंग की। तथा सोमवार रात को उन्होंने नगर के मल्लीताल बड़ा बाजार में भी शूटिंग की, शूटिंग की खबर मिलते ही उनके प्रशंसक शाम से ही बड़ा बाजार में एकत्र होने लगे लेकिन कड़ी सुरक्षा के बीच प्रशंसक अपने चहते अभिनेता का दीदार नहीं कर पाए।

बता दे कि मशहूर साउथ अभिनेत्री सामंथा व मशहूर बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन अपनी आगामी वेब सीरीज सिटाडेल की शूटिंग के सिलसिले में पहुंची हैं। नैनीताल के साथ ही भीमताल व रामगढ़ क्षेत्र में शूटिंग हो रही है। वेब सीरीज में वरूण धवन मुख्य भूमिका में है। यह पूरी कहानी एक अमेरिकी वेब सीरीज का सीक्वल है जिसमें वरूण धवन एक जाजूस की भूमिका में है। वही बीते 2 सप्ताह में वरुण धवन व सामंथा नैनीताल सहित मुक्तेश्वर व सातताल आदि क्षेत्रों में शूटिंग कर चुके है।

 

संबंधित समाचार