Breaking News: बांदा में माफिया मुख्तार अंसारी के करीबियों पर हुई बुलडोजर कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

 ठेकेदार इफ्तिखार के घर का छज्जा ढहाया गया

अमृत विचार,बांदा। बांदा में माफियाओं के करीबियों पर प्रशासन की कार्यवाही शुरू हो गई है। माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी माने जाने वाले शहर के खाईपार मोहल्ले में पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार इफ्तेखार के घर पहुंची ध्वस्तीकरण की टीम ने बुलडोजर से उसका छज्जा ढहा दिया। इसके बाद  इफ्तेखार के भाई हाजी रफीकुस्समद के ईदगाह रोड स्थित निर्माणाधीन व्यवसायिक काम्प्लेक्स पर भी प्रशासन का बुलडोजर गरज रहा है।

6 - 2023-03-07T115434.972

चित्रकूट जेल में बंद अब्बास अंसारी के मददगार के तौर हाजी रफीकुस्समद और ठेकेदार इफ्तिखार का नाम पुलिस की जांच में सामने आया था। मौके पर भारी पुलिस बल के साथ एसडीएम सदर नगर पालिका के अधिकारी और बीडीए के अधिकारी मौजूद हैं।

 

ये भी पढ़ें - वाराणसी जंक्शन पर 1 करोड़ कैश के साथ दो लोग गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

संबंधित समाचार