बहराइच: तमंचे के साथ युवक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की फोटो, हो रही वायरल
बहराइच, अमृत विचार। कोतवाली देहात क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने अवैध तमंचे के साथ इंटरनेट मीडिया पर फोटो डाल दिया। सोशल मीडिया पर युवक का असलहे के साथ फोटो वायरल हो रहा है।
जनपद के कोतवाली देहात क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर अपना फोटो डाली। फेसबुक पर डाले गए फोटो में युवक ने अवैध तमंचा हाथ में लेकर किसी को धमकी दे रहा है। युवक के फोटो डालते ही जिले के सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर फोटो वायरल हो रहा है। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक आरके पांडेय से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी जानकारी नहीं हुई है। पुलिस को युवक की तलाश के लिए लगाया गया है।
ये भी पढ़ें - Breaking News: बांदा में माफिया मुख्तार अंसारी के करीबियों पर हुई बुलडोजर कार्रवाई
