Holi Skin and Hair Care: होली में जिद्दी रंगों से बचने के लिए चेहरे और बालों पर लगाएं ये चीजें

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

Holi 2023 : होली पर रंगों से स्किन और बालों को सुरक्षित रखने के लिए सबसे पॉप्युलर तरीका नारियल का तेल लगाना है। लेकिन अगर मान लीजिए कि कलर खेलने जाने से जस्ट पहले आपको पता लगे कि ये ऑयल तो घर पर खत्म है, तब आप क्या करेंगे? अगर आप सोचते हैं कि नॉर्मल क्रीम या मॉइस्चराइजर आपके काम आ सकेंगे, तो आप बिल्कुल गलत हैं। तो फिर क्या किया जाए? इसका जवाब आपकी ही अलमारी और रसोई में मौजूद चीजों में छिपा है।

पेट्रोलियम जेली
​पेट्रोलियम जेली किसी भी मॉइस्चराइजर के मुकाबले ज्यादा थिक होती है। ये स्किन के ऊपर एक पतली सी लेयर बना देती है, जो आसानी से पानी के साथ बहकर नहीं निकलती। इसकी यही खूबी इसे नारियल के तेल का बेस्ट विकल्प बनाती है। इसे आप आराम से शरीर के किसी भी हिस्से पर लगा सकते हैं।

सरसों का तेल
सरसों का तेल न सिर्फ स्किन पर बल्कि बालों में भी लगाया जा सकता है। इस ऑयल का इस्तेमाल ज्यादातर भारतीय घरों में होता ही है, यानी आपको कोकोनट ऑयल का सब्स्टीट्यूट अपनी रसोई में ही आसानी से मिल जाएगा। हालांकि, ये जरूर ध्यान रखें कि इसे रंगों से खेलने के करीब एक घंटा पहले लगा लें, तभी ये बेहतर नतीजे दे सकेगा।

बादाम का तेल
बादाम का तेल भी ऐसा विकल्प है, जिसे बहुत ही आराम से त्वचा और बाल, दोनों पर बिना फिक्र के लगाया जा सकता है। पोषक तत्वों से भरपूर ये ऑयल न सिर्फ रंगों से हेयर एंड स्किन को प्रोटेक्ट करेगा, बल्कि उनके हाइड्रेशन को लॉक कर उन्हें बेजान व रूखा बनने से भी बचाएगा।

कुकिंग ऑयल
अगर आपके पास ऊपर लिखी चीजों में से कुछ भी न हो, तो नॉर्मल कुकिंग ऑयल को भी लगा सकते हैं। हालांकि, इसे लेकर थोड़ा सावधान रहना होगा। सबसे पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें, ताकि ये सुनिश्चित हो सके कि उस तेल के किसी भी तत्व से आपको रिएक्शन नहीं हो रहा है।

ये भी पढ़ें : Holi Skin And Hair Care Tips : होली के रंगों से न घबराएं, इन टिप्स की मदद से छुड़ाएं हर जिद्दी रंग

संबंधित समाचार