गोरखपुर: होलिकोत्सव पर भगवान नरसिंह की शोभायात्रा में शामिल होंगे मुख्यमंत्री

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

होलिकोत्सव समिति व आरएसएस के बैनर तले आज सुबह घण्टाघर से निकलेगी शोभायात्रा

अमृत विचार, गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरक्षपीठाधीश्वर के रूप में बुधवार सुबह होलिकोत्सव समिति और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के बैनर तले निकलने वाली भगवान नरसिंह की रंगभरी शोभायात्रा का नेतृत्व करेंगे।

दरअसल, सामाजिक समरसता का स्नेह बांटने के लिए ही बतौर गोरक्षपीठाधीश्वर योगी दशकों से होलिकोत्सव-भगवान नरसिंह शोभायात्रा में शामिल होते रहे हैं। 1996 से 2019 तक शोभायात्रा का नेतृत्व करने वाले योगी वर्ष 2020 और 2021 के होलिकोत्सव में लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए इसमें शामिल नहीं हुए थे। 

सफल कोरोना प्रबंधन का पूरी दुनिया में लोहा मनवाने और इस वैश्विक महामारी को पूरी तरह काबू में करने के बाद सीएम योगी गत वर्ष पुनः शोभा यात्रा का नेतृत्व करने आए थे। इस वर्ष भी भगवान नरसिंह की शोभायात्रा उनके ही नेतृत्व में सामाजिक समरसता के रंगों से सराबोर होगी। गोरखपुर में भगवान नरसिंह रंगोत्सव शोभायात्रा की शुरुआत अपने गोरखपुर प्रवासकाल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक नानाजी देशमुख ने 1944 में की थी।

ये भी पढ़ें:-  'विकास दुबे कांड' का जिक्र कर मायावती ने Prayagraj Encounter पर उठाया सवाल, कही यह बड़ी बात

संबंधित समाचार