बरेली: अशरफ के 2 मददगार पुलिस हिरासत में, जिला जेल का आरक्षी भी था मददगार की लिस्ट में शामिल

बरेली: अशरफ के 2 मददगार पुलिस हिरासत में, जिला जेल का आरक्षी भी था मददगार की लिस्ट में शामिल

बरेली, अमृत विचार। थाना बिथरीचैनपुर बरेली पुलिस व SOG बरेली एवं सर्विलांस सेल बरेली की संयुक्त टीम द्वारा जिला जेल बरेली में निरुद्ध कैदी अशरफ से उसके सगे सम्बन्धियों को बिना पर्ची के जेल स्टाफ (जिला जेल आरक्षी शिवहरि अवस्थी) द्वारा नियत स्थान के अलावा अन्य स्थान पर मिलवाकर वार्ता करना एवं (नन्हे उर्फ दयाराम) जो जेल के अन्दर सब्जियां आदि लेकर जाता था के द्वारा अशरफ के लिये खाने पीने आदि सामान देने मे शामिल जिला जेल आरक्षी शिवहरि अवस्थी व नन्हे उर्फ दयाराम को आज गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से 02 मोबाइल फोन व 3920 रु0 नकद बरामद किये हैं।

जिला जेल में अतीक अहमद पुत्र स्वर्गीय हाजी फिरोज निवासी चकिया मोहल्ला थाना धूमनगंज जिला इलाहाबाद जो दिनांक 1 जनवरी 2019 से जिला जेल देवरिया से प्रशासनिक आधार पर जिला जेल बरेली स्थानांतरित हुआ था जो जिला जेल बरेली में 19 अप्रैल 2019 तक रहा फिर प्रशासनिक आधार पर नैनी जेल इलाहाबाद भेज दिया गया। अतीक का भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ जो नैनी जेल इलाहाबाद से दिनांक 11 जुलाई 2022 को प्रशासनिक आधार पर जिला जेल बरेली आया था और वर्तमान में जिला जेल बरेली में निरुद्ध है । 

कैदी अशरफ का साला सद्दाम अपने साथी लल्ला गद्दी व अन्य साथियों के साथ बिना पर्ची के जेल स्टाफ की मदद से जिसमे आरक्षी शिवहरी अवस्थी के द्वारा अपने अधिकारियों के आदेश से एक आईडी पर 6 से 7 व्यक्तियों को हफ्ते में दो से तीन बार जेल के अंदर नियत स्थान के अलावा अन्य स्थान पर लगभग 1 से 2 घंटे मिलवाया जाता था। इसके बदल में अशरफ उसे रुपए देता था। सद्दाम द्वारा थाना बारदारी क्षेत्रान्तर्गत फाईक एनक्लेव में एक मकान किराये पर मुस्ताक के नाम से लिया गया जहां वो अपने नौकर के साथ रहता था ।

इस सम्बन्ध मे थाना बारादरी पर मुकदमा दर्ज किया गया था। नन्हे उर्फ दयाराम जो अपने टैंपू से जिला जेल बरेली पर कैंटीन का सामान व सब्जी आदि सुबह जिला जेल लेकर जाता था उसी ऑटो में अशरफ के खाने पीने का सामान व पैसे लेकर अंदर जाता था। इसमे जेल स्टाफ उसकी मदद करता था जिसके बदले में भी उसको पैसे दिए जाते थे।

यह सामान नन्हे उर्फ दयाराम को सद्दाम व लल्ला गद्दी अपने अन्य साथियों के साथ जेल से बाहर उपलब्ध करा देते थे। अभियुक्त सद्दाम का जिला जेल आरक्षी शिवहारी अवस्थी से लगातार बात होना प्रकाश में आया है। पुलिस ने दोनों  को मुखबिर की सूचना पर कुआंटाडा तिराहे के पास गिरफ्तार किया गया जिनके पास से 02 मोबाइल तथा 3920 रु0 बरामद हुये। इलाहाबाद में हुए अधिवक्ता की हत्या से दोनों के तार जुड़े होना बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- टिकटों की मांग बढ़ी : होली पर बरेली से मुंबई जाना हुआ महंगा, 19366 रुपये रिकार्ड किराया