96 किलो से घटकर 74 Kg के हो गए केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर, पीएम मोदी के कहने पर कम किया वजन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज से भाजपा सांसद नेता और केंद्रीय राज्‍यमंत्री कौशल किशोर इन दिनों अपने घटे हुए वजन को लेकर चर्चा में हैं। सांसद कौशल किशोर ने ट्वीट कर बताया है कि 2021 से पहले उनका वजन 96 किलो था जो अब घटकर 74 हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्‍हें अपना वजन कम करने के लिए कहा था। 

इसके बाद वह दिल्‍ली एम्‍स में भर्ती हुए और डॉक्‍टरों के बताए गए नियमित भोजन की मदद से अपने बढ़ते वजन पर काबू पा लिया। राज्‍यमंत्री ने अपनी दो तस्‍वीरें भी ट्वीट की हैं। साथ ही लिखा कि वह अब पहले से ज्‍यादा फिट हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स कौशल किशोर की तारीफ करते नजर आ रहे हैं।

आपको बता दें कि कोरोना काल के दौरान कौशल किशोर यूपी सरकार की स्‍वास्‍थ्‍य व्‍यवस्‍था पर सवाल उठाकर पहली बार चर्चा में आए थे। दरअसल उनके भाई का कोरोना के चलते निधन हो गया था। कौशल किशोर ने केजीएमयू और बलरामपुर अस्‍पताल में कोरोना मरीजों के इलाज की व्‍यवस्‍थाओं पर सवाल उठाए थे। 

यह भी पढ़ें;-प्रयागराज: सण्डवा कला गांव में दबंग कोटेदार की दबंगई से ग्रामीण परेशान, घटतौली पर मचा हंगामा

संबंधित समाचार