हरदोई: पाबंदियों के साथ होली मनाएंगे पुलिस के जवान, गाइडलाइन जारी  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

सिर्फ गुलाल से का होगा इस्तेमाल, रंग बाज़ी में हुई नशेबाज़ी तो खैर नहीं

हरदोई, अमृत विचार। होली के अगले दिन थाना-चौकी और कोतवाली में पुलिस जवान होली मनाते है। होली की हुड़दंग पर लगाम लगाने के लिए एसपी राजेश द्विवेदी ने जो तैयारी की थी,उसी के तहत पुलिस जवानों पर भी कुछ पाबंदी लागू की गई है। एएसपी पूर्वी नृपेंद्र सिंह ने इसकी गाइडलाइन जारी की है।

एएसपी पूर्वी नृपेंद्र सिंह ने आरआई सभी सीओ, एसएचओ,और चौकी इंचार्ज को जारी आदेश में कहा है कि पुलिस जवान होली में कोई हुड़दंग नहीं करेंगे। गुलाल के साथ होली मनाएंगे,कही भी कोई नशेबाज़ी की शिकायत आने पर सख्त कार्रवाई तय है। एएसपी पूर्वी ने सख्ती के साथ कहा है कि ऐसी कोई हरकत नहीं होनी चाहिए जिससे पुलिस महकमें को जवाब देना पड़े। पब्लिक की तरह पुलिस को भी लॉ एंड आर्डर का पूरी तरह से ख्याल रखना चाहिए।

ये भी पढ़ें -इस राज्य के एक गांव में अंगारों से खेली जाती है होली, ‘शेनी उजो’ नाम से जाना जाता है ये पर्व 

संबंधित समाचार