अयोध्या: रामलला को युवाओं ने गुलाल लगाकर खेली होली, प्रसाद में मिली गुझिया

अयोध्या: रामलला को युवाओं ने गुलाल लगाकर खेली होली, प्रसाद में मिली गुझिया

अमृत विचार, अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि परिसर के अस्थाई मन्दिर में विराजमान रामलला के संग युवाओं ने जमकर होली खेली। रामलला को अबीर गुलाल लगा गुझिया चढ़ाई। निर्माणाधीन भव्य मंदिर के गर्भगृह स्थल पर भी पहुंचकर जमकर रंग खेला।
    
राम जन्मभूमि परिसर में इस बार होली का भव्य आयोजन हुआ। गर्भगृह को रंग बिरंगे फूलों और नए वस्त्रों से सजाया गया। वहीं अयोध्या के मंदिरों में भी होली उत्सव का भव्य नजारा रहा। मठ मंदिरों से लेकर सरयू घाट तक होली के जश्न में लोग डूबे रहे। इस दौरान मधुबनी मिथिला बिहारी दास ने रामलला को फगुआ गीत सुनाए। पुजारी ने गुझिया प्रसाद को परिसर में आए भक्तों में वितरित किया। 

राम जन्मभूमि परिसर में होली खेलने पहुंचे युवा राम भक्त धर्मवीर ने कहा कि पहली बार रामलला के साथ होली खेलने का अवसर मिला है। रामलला को अबीर लगा चरण वंदन किए। निर्माणाधीन गर्भगृह में खूब जमकर नाच गाना किया।


ये भी पढ़ें - अयोध्या: अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 5 की मौत, 3 घायल