शिवराज सिंह ने कमलनाथ से किया सवाल, कहा- महिलाओं के लिए 40 फीसदी के ओवरऑल बजट का क्या किया

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On


भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से सवाल किया कि उन्होंने अपने वचन पत्र के अनुसार महिलाओं के लिए 40 फीसदी बजट का क्या किया। चौहान ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि वे कमलनाथ से लगातार सवाल पूछ रहे हैं। वे पिछले चुनाव में भी झूठ के सहारे ही थे, वचन देकर पूरे नहीं किए, निभाए नहीं और अब फिर नए वचन पत्र के रूप में नया झूठ पत्र बनाने का उनका अभियान चल रहा है। पर वे ये नहीं बता रहे हैं कि पुराने का क्या हुआ। 

चौहान ने कहा कि कमलनाथ ने वादा किया था कि बजट में महिलाओं के लिए 40 फीसदी का ओवरऑल बजट का प्रावधान करेंगे, उसका उन्होंने क्या किया। इसके साथ ही उन्होंने एक बार फिर सवाल किया कि भाजपा सरकार की ओर से बैगा, भारिया, सहरिया महिलाओं के लिए जो एक हजार रुपए महीने दिए जाते थे, कमलनाथ सरकार ने उसे क्यों बंद कर दिया। 

ये भी पढे़ं- क्रिकेट की कूटनीति और खिलाड़ियों से खास मुलाकात...भारत-ऑस्ट्रेलिया की 75 सालों की दोस्ती, देखें तस्वीरें

 

संबंधित समाचार