एसएसबी ने पहली बार दिल्ली से बाहर यूपी के लखीमपुर में मनाया 59वां स्थापना​ दिवस  समारोह, केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री ने कहा गर्व की बात

Amrit Vichar Network
Published By Ravi Shankar Gupta
On

अमृत विचार लखनऊ। सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने अपना 59 वां स्थापना दिवस पहली बार दिल्ली से बाहर यूपी के लखीमपुर में गुरुवार को मनाया। एसएसबी क्षेत्रीय मुख्यालय लखीमपुर खीरी (SSB Regional Headquarters Lakhimpur Kheri) के प्रांगण में आयोजित स्थापना दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय और केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा उर्फ़ टेनी (Union Minister of State for Home Ajay Mishra alias Teni) ने उपस्थित होकर एसएसबी जवानों और अधिकारियों का हौसला बढ़ाया। 

इस दौरान अजय मिश्रा उर्फ़ टेनी ने कहा आज मैं गर्व की अनुभूति कर रहा हूं क्योंकि ये पहली बार एसएसबी का स्थापना दिवस दिल्ली से बाहर यूपी के लखीमपुर में मनाया गया। उन्होंने कहा कि एसएसबी देश में तीन तरह से काम कर भारत का नाम रोशन कर रही है। उन्होंने कहा एसएसबी ज्यादातर मित्र देशों की सीमा पर तैनात है। मौजूदा समय में एसएसबी सुरक्षा, सौहार्द और जरुरतमंदो की मदद कर रही है इससे मित्र देशों से भी भारत के संबंधों और मजबूती आ रही है।

वहीं मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्ययानन्द राय ने कहा की आज मुझे गर्व है की नेपाल से लेकर तिरुपति सीमा तक नक्सलवाद का एसएसबी ने सफाया कर दिया। इस मौके पर महानिदेशक सशस्त्र सीमा बल रश्मि शुक्ला, अपर महानिदेशक बी. राधिका  महानिरीक्षक सीमांत लखनऊ रत्न संजय  केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारी, सशस्त्र सीमा बल के अन्य अधिकारी गण एवं बल के कार्मिक उपस्थित रहे।

एसएसबी की सुविधायें पहले से होंगी और बेहतर
केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा कि एसएसबी के जवानों को बेहतर सुविधायें मिलें इसके लिए गृहमंत्री अमित शाह और पीएम मोदी का भी प्रयास जारी है। उन्होंने कहा एसएसबी जहां—जहां तैनात है वहां जवानों को बेहतर से बेहतर सुविधा देने की तैयारी है। 

जवानों के साथ केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री ने खेली फूलों की होली 
इस दौरान केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय ​मिश्रा और मुख्य अतिथि नित्यानंद राय ने जवानों और अधिकारियों के साथ फूलों की होली खेली। इस दौरान बड़ा खाना कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जवानों के साथ मंत्री अजय मिश्रा उर्फ टेनी व नित्यानंद राय ने भोजन कर उनका हौसला बढ़ाया। 

अतिथि ने जाना एसएसबी की ताकत 
कार्यक्रम के मौके पर  मुख्य अतिथि नित्यानंद राय, केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री ने बल के प्रांगण में उपस्थित सभी बल के सदस्यों एवं उनके परिवारजनों को बल के 59वें स्थापना दिवस की शुभकामना देते हुए सभी का अभिवादन किया। इस मौके पर सशस्त्र सीमा बल की महानिदेशक रश्मि शुक्ला ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि सशस्त्र सीमा बल विषम परिस्तिथियों में भी दक्षतापूर्वक कार्य करते हुए भारत-नेपाल एवं भूटान की अन्तर्राष्ट्रीय सीमाओं की सुरक्षा के अलावा आतंरिक सुरक्षा ड्यूटी, नक्सल ऑपरेशन ड्यूटी, निर्वाचन ड्यूटी इत्यादि का दायित्व भी बखूबी निभा रहा है। जिससे आम जनमानस के मन में नया विश्वास भी सुदृढ हुआ है। 
    
नेपाल से आए प्रतिनिधियों का हुआ सम्मान 
इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि एवं उपस्थित सभी सम्मानित अतिथियों ने बल सदस्यों  के साथ होली मिलन समारोह एवं बड़ा खाना कार्यक्रम मे प्रतिभाग किया। इस मौके पर नेपाल से आये प्रतिनिधि एसपी सुधीऱ शाही और एसपी संतोष कुमार को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ हीं सांस्कृतिक कार्यक्रम मुख्य रूप से भांगड़ा, बंबू डांस, थारु डांस आदि का आयोजन किया गया।

ये भी पढे:- लखनऊ: पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर सशस्त्र सीमा बल, सीमांत मुख्यालय लखनऊ के प्रांगण में शहीदों को किया नमन

 

संबंधित समाचार