मुरादाबाद : सरकारी से अधिक निजी चिकित्सालयों ने कम किया दर्द, आयुष्मान योजना का प्रदर्शन चौंकाने वाला

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

1362878 लाभार्थियों में से 40 फीसदी लोग कार्ड बनवाने के लिए भटक रहे

मुरादाबाद, अमृत विचार। जन स्वास्थ्य की अहम आयुष्मान योजना का प्रदर्शन चौंकाने वाला है। सरकारी और निजी चिकित्सालयों के विवरण इस बात को समझा रहे हैं। यानी कि जरूरतमंदों की सेवा में सरकारी अस्पताल खरे नहीं उतर पा रहे हैं। सरकारी प्रबंधन की तुलना में निजी सेवाओं का प्रदर्शन तो अच्छा है। लेकिन लाथार्थी पूरी तरह से संतुष्ट नहीं हैं। विभाग के आंकड़े इस सुविधा की असल कहानी बयां कर रहे हैं।

यू कहें कि जनसुविधाओं को लेकर सरकार चाहे जितने भी ढोल पीट ले, लेकिन सच यही है कि धरातल के हालात शासन के दावों से काफी दूर हैं। सुविधाओं से सुसज्जित सरकारी अस्पताल पूरे साल मरीजों का इंतजार करते रहे, फिर भी मरीज व उनके तीमारदारों की भारी भीड़ निजी अस्पतालों के आसपास ही मंडराती रही। जिले में योजना की आयुष्मान योजना की शुरुआत 23 सितंबर 2018 को हुई थी।

योजना के तहत 306884  परिवार के 1362878 सदस्यों को शामिल किया गया है। इनमें 219775 प्रधानमंत्री जन-आरोग्य में और 28788 मुख्यमंत्री जन-आरोग्य अभियान और 29940 अंतोदय राशन कार्ड के शामिल हैं।   जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. सुनील दोहरे का कहना है कि  आयुष्मान योजना के तहत लोगों को अच्छा इलाज मिले इसके लिए स्वास्थ्य विभाग प्रयासरत हैं। 

56606 को मिला उपचार
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो योजना शुरू होने से अब तक 56606 लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिली है। इसमें 80 फीसदी लोगों ने निजी अस्पतालों में इलाज कराया है।

टॉप-10 निजी अस्पताल के आंकड़ों पर एक नजर
Fकॉसमॉस- 11,318F सीएल गुप्ता नेत्र संस्थान- 10,714F एपेक्स- 9,210F सिद्ध मल्टीस्पेशलिटी - 7,752F टीएमएचआरसी मुरादाबाद- 7,482F 7 मेड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड- 4,159F ब्राइट स्टार अस्पताल -3,817F श्रीसाई अस्पताल- 3,646F साहू रामेश्वर सरन कोठीवाल हार्ट एंड न्यूरो केयर सेंटर- 2,916F रामगंगा नेत्र स्वास्थ्य- 2,532

सरकारी अस्पताल के आंकड़े

  • पंडित दीन दयाल उपाध्याय जिला पुरुष चिकित्सालय-464
  • जिला महिला अस्पताल-306
  • सीएचसी ठाकुरद्वारा -153
  • सीएचसी बिलारी    -47
  • सीएचसी कुंदरकी-45
  • सीएचसी कांठ-17
  • सीएचसी मूंढापांडे -14
  • सीएचसी भोजपुर-11
  • सीएचसी डिलारी -6

-जूही दास

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : एच3एन2 संक्रमण का खतरा बढ़ा, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

संबंधित समाचार