अयोध्या में पेड़ पर फंदे से लटका मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बीकापुर/ अयोध्या, अमृत विचार। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के मलेथू कनक गांव में महेश कोरी (27 वर्ष) पुत्र रामबरन का शव गांव में स्थित पूर्व जिला पंचायत सदस्य आशाराम निषाद के घर के पीछे लगे आम के पेड़ पर फंदे से लटका मिला। 
   
घटना शनिवार भोर 5 बजे के आसपास की बताई जा रही है। घटना की जानकारी ग्राम प्रधान राकेश यादव ने कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस टीम के द्वारा युवक का शव नीचे उतरा गया। पुलिस ने लिखा पढ़ी कर पंचनामा करवाया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार राय का कहना है कि यह आत्महत्या है या हत्या, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा। फिर भी पुलिस अपने स्तर से घटना की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें - रायबरेली: फंदे पर लटकता मिला युवक का शव, एक दिन पहले ससुराल से आया था घर

संबंधित समाचार