लखनऊ: समेसी में बनेगी इंदौर मॉडल पर गोशाला, चिह्नित की जाएगी बंजर भूमि
ढाई एकड़ में 1.20 करोड़ रुपये से पशु पालन कराएगा निर्माण
प्रशांत सक्सेना
अमृत विचार, लखनऊ। मोहनलालगंज तहसील की समेसी ग्राम पंचायत में इंदौर मॉडल पर आधारित वृहद गोशाला बनेगी। इसे पशु पालन विभाग मोहनलालगंज ब्लॉक की ग्राम पंचायत बनाएगा। यह उत्तर प्रदेश की पहली भव्य गोशाला होगी, जहां सामान्य से अधिक सुविधाएं गोवंशों के भरण-पोषण के लिए उपलब्ध होंगी। गोशाला का निर्माण ग्राम समाज में बंजर पड़ी भूमि चिह्नित कर ढाई एकड़ में किया जाएगा। इस संबंध में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अरविंद कुमार वर्मा ने संबंधित उप जिलाधिकारी को कार्ययोजना की जानकारी देने के साथ भूमि मांगी है। जिस पर नए वित्तीय वर्ष से काम शुरू हो जाएगा। गोशाला निर्माण के लिए 1.20 करोड़ रुपये बजट रखा गया है।
चारों तरफ से खुली होगी गोशाला
इंदौर मॉडल गोशाला चारों तरफ से खुली होगी, जहां बिना भय के गोवंश विचरण करेंगे। पेड़-पौधों के साथ हरे चारे की व्यवस्था होगी और सुरक्षा की दृष्टि से चारोंतरफ बाउंड्रीवाल कराई जाएगी। परिसर के अंदर टीनशेड, पंखे, सोलर लाइट, पानी के साथ भूसा व चारा रखने की व्यवस्था तक होगी। इस गोशाला में पशु पालन के अलावा ग्राम पंचायत की भूमिका अहम होगी। जो पराली, सब्जियों के अपशिष्ट आदि गोवंशों के खाने के लिए उपलब्ध कराएगी। गोबर से जैविक खाद भी बनेगी। यहां केयरटेकरों के साथ 24 घंटे उपचार की सुविधा रहेगी। इस गोशाला में 400 निराश्रित गोवंश रखे जा सकेंगे।
केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर की पहल
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि लखनऊ में इंदौर मॉडल आधारित गोशाला बनाने की पहल केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर की है। जिन्होंने पशु पालन विभाग को गोशाला बनाने के निर्देश दिए हैं। इस क्रम में पशु पालन विभाग ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। भूमि मिलते ही निर्माण कराएंगे। इसका लाभ निराश्रित गाेवंशों को मिलेगा।
एक नजर में जिले की स्थिति
ग्रामीण क्षेत्र में गोशाला : 97
शहरी क्षेत्र में गोशाला : 13
वृहद गोशाला (निर्माणाधीन) : आठ
कुल संरक्षित गोवंश : लगभग 29 हजार
ये भी पढ़ें -UP में आलू खरीद पर अखिलेश यादव ने कसा तंज, Tweet कर लिखा- अबकी बार आलू बदलेगा सरकार
