बरेली: कोल्ड ड्रिंक की बोतल में निकली छिपकली, देखकर सभी के उड़े होश

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली,अमृत विचार। कोल्ड ड्रिंक की बोतल को जैसे ही परिवार के लोगों ने मेहमान को देने के लिए खोला सभी के उस समय होश उड़ गए जब बोतल में छिपकली निकली। युवक ने इसकी शिकायत कोल्ड ड्रिंक कंपनी के टोल फ्री नम्बर पर की है। वह थाने में भी इसकी शिकायत करेंगे। वहीं अगर कोई भी इस कोल्ड ड्रिंक पी लेता तो बड़ा हादसा हो सकता था।

थाना कैंट के गांव काधरपुर के रहने वाले गुड्डू अबी ने बताया होली से कुछ दिन पहले नरियावल के गांव पदारथपुर से किराने की दुकान से कोल्ड ड्रिंक की बंद पांच बोतल खरीदी थीं। उसको खरीद कर घर के फ्रिज में रख दिया था। जब होली मिलने आए रिश्तेदार को पिलाने के लिए बोतल फ्रिज से बाहर निकाली। तभी अचानक से परिवार के लोगों की नजर बोतल पर पड़ी। बोतल के अंदर छिपकली दिखाई दी। जिससे परिवार और आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। गुड्डू ने बताया समय रहते इसका पता चल गया नहीं तो इससे कोई बड़ा हादसा हो सकता था और लोगों की जान भी जा सकती थी। ऐसी कंपनियों पर प्रशासन आखिर क्यों कार्यवाही नहीं करता है। उसने इसकी शिकायत कंपनी के  टोल फ्री नंबर पर की है और वह इसकी शिकायत थाने में भी करेंगे। 

ये भी पढे़ं- बरेली: पति बनाता था पत्नी से अप्राकृतिक संबंध, विरोध करने पर करता था पिटाई, बेटी और मां ने खाया जहर

 

संबंधित समाचार