गोंडा: तेज रफ्तार डंपर ने बाइक में मारी टक्कर, छात्र की मौत
बाइक चला रहा मृतक का बड़ा भाई गंभीर रूप से घायल, निजी अस्पताल में चल रहा इलाज
बालपुर/ गोंडा, अमृत विचार। गोंडा-लखनऊ हाइवे पर बालपुर पुल के समीप शनिवार की सुबह एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार सगे भाइयों को ठोकर मार दी। हादसे में छोटे भाई की डंपर से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई जबकि बड़ा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद डंपर चालक वाहन समेत भाग निकला। घायल को बालपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के ठाकुरपुर पश्चिम पुरवा गांव का रहने वाला गुरुबचन शनिवार की सुबह अपने छोटे भाई शिव बचन(13) के साथ डीजल लाने के लिए नजदीक के पेट्रोल पंप पर गया था। डीजल लेकर दोनों भाई बाइक से वापस अपने गांव लौट रहे थे। गोंडा लखनऊ राजमार्ग पर वह बालपुर पुल के समीप पहुंचे थे कि पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने के बाइक में ठोकर मार दी। डंपर की ठोकर से दोनों भाई उछलकर सड़क पर जा गिरे और तेज रफ्तार डंपर शिव बच्चन के सिर को कुचलता हुआ निकल गया। इस हादसे में शिवबचन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि गुरबचन गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे को देखकर आसपास के लोग दौड़े लेकिन डंपर चालक वाहन समेत भाग निकला। ग्रामीणों ने तत्काल घायल गुरबचन को इलाज के लिए कस्बे के एक निजी अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है। मामले में गुरबचन के परिजनों ने अज्ञात डंपर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
.jpg)
छठवीं क्लास का छात्र था शिवबचन
सड़क हादसे में जान गंवाने वाला शिवबचन गांव के ही पूर्व माध्यमिक विद्यालय ठठिया मटेहिया में छठवीं कक्षा का छात्र था। सुबह उसे स्कूल जाना था लेकिन उसके पहले वह भाई के साथ बाइक पर बैठकर डीजल लाने चला गया और रास्ते में हादसा हो गया। शिवबचन की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है।
ये भी पढ़ें -Farrukhabad Accident: इटावा-बरेली हाईवे पर सड़क हादसा, कार की टक्कर से बाइक सवार दंपति की मौत
