अयोध्या: Champion of Week बना सनाहा प्राथमिक विद्यालय

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अमृत विचार, अयोध्या। इस सप्ताह बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से सोहावल विकास खण्ड के सनाहा प्राथमिक विद्यालय को चैम्पियन आफ वीक घोषित किया गया है।
   
बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने बताया 2025-26 तक निपुण लक्ष्य हासिल करने के लिए विभाग द्वारा भिन्न-भिन्न प्रयास किये जा रहे है। इसी क्रम में जनपद में भी विद्यालय स्तर पर अनवरत प्रयास हो रहा है। सर्व शिक्षा अभियान बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रम और योजनाएं जैसे निपुण भारत, आपरेशन कायाकल्प, शारदा कार्यक्रम आदि के संचालन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यालयों को चैम्पियन ऑफ द वीक घोषित किया जा रहा है। 

उन्होंने बताया कि जनपद स्तरीय समिति की जांच आख्या के आधार पर इस बार अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय सनाहा, विकासखण्ड सोहावल के शिक्षक व शिक्षिकाओं की टीम भावना, पूर्ण मनोयोग एवं कार्य के प्रति समर्पण को देखते हुए जनपद स्तर पर 11 से 17 मार्च तक चैम्पियन ऑफ द वीक घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि शनिवार अवकाश होने के कारण सोमवार को स्कूल के बच्चों और शिक्षकों को प्रमाणपत्र कार्यालय में प्रदान किया जायेगा।

ये भी पढ़ें -अयोध्या: विधायक ने अनाथ बच्चों संग मनाई होली, बांटे उपहार 

संबंधित समाचार