अयोध्या: विधायक ने अनाथ बच्चों संग मनाई होली, बांटे उपहार

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

रूदौली/ अयोध्या, अमृत विचार। रुदौली विधानसभा क्षेत्र में जहां होली पर्व पर लोग एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली मनाये वहीं क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव ने अनाथ बच्चों के घर पहुंच सभी बच्चों को अबीर गुलाल लगाते हुए होली की शुभकामना दी। मौके पर विधायक ने बच्चों को फल एवं मिठाई सहित अन्य उपहार भेंट किये।

विधायक ने विधानसभा क्षेत्र के रमई इंदारा मजरे रानीमऊ, रजनपुर, रतनपुर, बहापुर, कोड़रा सहित अन्य दर्जन भर गांवो के लगभग 41 अनाथ बच्चों से मिलकर हालचाल जाना और गुलाल लगाकर होली मनाई और सभी बच्चों को होली की शुभकामनाएं व उपहार भेंट किया। वहीँ विधायक ने क्षेत्र में भ्रमण करते हुए पार्टी के कार्यकर्ताओं सहित जनता से मुलाकात कर होली की शुभकामनाएं दिया।

विधायक ने कहा कि होली बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है यह त्यौहार अद्भुत है। विधायक ने कहा कि हमारे देश और समाज में होली सामाजिक समरसता का प्रतीक भी है। होली के दिन लोग आपसी मतभेद भूलकर एक दूसरे के साथ खुशियां बांटते हैं।

ये भी पढ़ें - अयोध्या में पेड़ पर फंदे से लटका मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

संबंधित समाचार