मुरादाबाद : वार्षिक गृह परीक्षा की तैयारी में न बरतें शिथिलता, बीएसए ने दिया निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुरादाबाद : बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में 20-240मार्च तक कक्षा एक से आठ तक के छात्र छात्राओं की परीक्षा होगी

मुरादाबाद। बेसिक शिक्षा परिषद के जिले के 1408 स्कूलों में पढ़ने वाले दो लाख से अधिक छात्र-छात्राओं की कक्षा एक से आठ तक की वार्षिक गृह परीक्षा 20 मार्च से कराने की तैयारी में शिक्षक और शिक्षाधिकारी जुटे हैं। बीएसए ने इसमें कोई शिथिलता न बरतने का निर्देश दिया है। 15 मार्च को छपाई कराकर 18 से इसका वितरण स्कूलों में खंड शिक्षाधिकारियों की निगरानी में होगा। 

सचिव बेसिक शिक्षा प्रताप सिंह बघेल के द्वारा जारी कार्ययोजना के अनुसार  कक्षा एक से आठ तक के कक्षाओं की वार्षिक परीक्षा कराई जानी है। जिला स्तर पर कक्षा एक से पांच और कक्षा छह से आठ तक के प्रश्नपत्रों को बनाने के बाद इसकी छपाई 15 मार्च तक छपाई कर 18 को स्कूलों में खंड शिक्षाधिकारी की निगरानी में स्कूलों में पेपर पहुंचेगा। वार्षिक गृह  परीक्षा दो पालियों में सुबह 9:30 से दिन में 11:30 बजे तक और दूसरी पाली में 12:30 से 2:30 बजे तक 20-24 मार्च तक कराई जाएगी। जबकि 26-30 तक उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन कर 31 मार्च को रिपोर्ट कार्ड का वितरण सभी स्कूलों में किया जाएगा।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बुद्ध प्रिय सिंह का कहना है कि सचिव के द्वारा जारी रोस्टर के अनुसार वार्षिक परीक्षा कराने के लिए प्रबंध किए जाएंगे। इसमें कोई शिथिलता न बरतने का निर्देश दिया है। वह स्वयं इसकी मानीटरिंग कर रहे हैं। खंड शिक्षाधिकारियों और प्रधानाध्यापकों को इस अनुरूप कार्य करना है।

ये भी पढ़ें :  मुरादाबाद : नगर निगम-पालिका के लिए निर्वाचक नामावली प्रकाशित, 17 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन 

संबंधित समाचार