हल्द्वानी: शहर में बनेगा कुमाऊं का पहला सरकारी नशा मुक्ति केंद्र

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

स्वास्थ्य विभाग के पांडेनवाड़ स्थित एएनएम ट्रेनिंग सेंटर की तीन मंजिला इमारत चिन्हित

समाज कल्याण विभाग करेगा निर्माण, 124 करोड़ की डीपीआर शासन को भेजी

हल्द्वानी, अमृत विचार। कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में जल्द ही पहला सरकारी नशा मुक्ति केंद्र बनने जा रहा है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के पांडेनवाड़ स्थित एएनएम ट्रेनिंग सेंटर की तीन मंजिला इमारत को चिन्हित किया है। नशा मुक्ति केंद्र को बनाने में करीब 124 करोड़ की लागत आएगी। इसकी डीपीआर शासन को भेजी दी गई है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्ष 2025 तक राज्य को ड्रग्स फ्री बनाने की घोषणा की थी। इसी क्रम में उन्होंने कुमाऊं और गढ़वाल मंडल में एक-एक सरकारी नशा मुक्ति केंद्र बनाने की भी घोषणा की थी। मुख्यमंत्री की घोषणा के सापेक्ष हल्द्वानी में जगह चिन्हित कर ली गई है।

स्वास्थ्य विभाग के पांडेनवाड़ स्थित एएनएम ट्रेनिंग सेंटर की तीन मंजिला इमारत को सरकारी नशा मुक्ति केंद्र के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा। यह ट्रेनिंग सेंटर लंबे समय से बंद पड़ा था। कुछ समय पूर्व स्वास्थ्य विभाग और समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों ने इस सेंटर का निरीक्षण किया।

स्वास्थ्य विभाग ने सेंटर को समाज कल्याण विभाग को हस्तांतरित कर दिया है। समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इस सरकारी नशा मुक्ति केंद्र में करीब 40 बेड की व्यवस्था होगी। इमारत की मरम्मत और केंद्र के निर्माण में करीब 124 करोड़ रुपये की डीपीआर बनाई गई है, जो आगे शासन को भेज दी गई है। सबकुछ ठीक रहा तो इसी माह से इसका निर्माण शुरू हो जायेगा।