बरेली: अफसरों के आदेश पर भी टालती रही पुलिस, नहीं रुकी अवैध तोड़फोड़

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। अफसरों के आदेश को कैसे धत्ता बताया जाता है, पुलिस यह हुनर बखूबी जानती है। अवैध रूप से दीवार तोड़कर रास्ता निकाले जाने के एक मामले में सीडीओ की ओर से बतौर प्रभारी डीएम कार्रवाई के निर्देश के बावजूद बिथरी पुलिस ने जांच के बहाने टालमटोल करते हुए पूरी दीवार तुड़वा दी। पीड़ित व्यक्ति दोबारा फरियाद लेकर पहुंचा तो उसे भी धमका दिया।

बिथरी चैनपुर के गांव डोहरा में रहने वाले कुलदीप के मुताबिक उसके पड़ोस में रहने वाले कुछ दबंग किस्म के लोग उनके घर की तरफ नया निकास निकाल रहे हैं जबकि इस रास्ते पर कभी कोई निकास नहीं था। उन्होंने गेट लगाने के लिए दीवार भी तोड़ दी है। उनकी शिकायत पर पिछले महीने सीडीओ जग प्रवेश ने बतौर प्रभारी डीएम इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार को फोन कर इस मामले में कार्रवाई का निर्देश दिया था लेकिन पुलिस ने फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की।

कुलदीप के मुताबिक प्रभारी डीएम के आदेश पर सिर्फ इतना हुआ कि रामगंगा चौकी इंचार्ज देवेंद्र कुमार ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की और नया निकास निकालने को अवैध बताते हुए दबंगों को यथास्थिति बनाए रखने की चेतावनी देकर लौट गए। पुलिस की साठगांठ से दबंग इसके बावजूद दीवार तोड़ते रहे। उन्होंने इंस्पेक्टर और चौकी इंचार्ज से कई बार शिकायत की मगर उन्होंने जांच का बहाना कर टालना शुरू कर दिया। दिखावे के तौर पर कई बार चीता पुलिस मौके पर आई मगर कोई कार्रवाई किए बगैर लौट गई। कुलदीप का कहना है कि यह मामला कोर्ट में भी विचाराधीन है।

सिपाही बोला, चौकी आओ फिर निपटूंगा
कुलदीप का आरोप है कि उन्होंने शनिवार सुबह भी कोर्ट में मामला विचाराधीन होने के बावजूद विवादित दीवार तोड़े जाने की शिकायत पुलिस से की। इस पर चौकी पर तैनात दो सिपाही भी मौके पर पहुंचे लेकिन उन्हें ही ताना देने लगे। बोले, डायल 112 पर फोन करके हीरो बन रहे हो।

विपक्षी को छोड़कर उन्हें चौकी पर आने को कहा। एतराज करने पर उन पर दबाव भी बनाया। हालांकि बाद में दोनों पक्षों को चौकी पर बुलाया लेकिन समाधान कुछ नहीं निकला। कुलदीप के मुताबिक पिछले सप्ताह उनके परिवार की महिलाओं ने आईजी रेंज डॉ. राकेश सिंह से भी शिकायत की थी। फिर भी पुलिस बहानेबाजी करते हुए टालमटोल कर रही है। इंस्पेक्टर अब तक एक बार भी मौके तक पर नहीं पहुंचे।

चौकी इंचार्ज देवेंद्र कुमार को जांच दी गई थी। वह विपक्षियों को चेतावनी दे चुके हैं। इसके बाद भी अगर वह नहीं माना तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी---अश्वनी कुमार, थाना प्रभारी बिथरी चैनपुर।

यह भी पढ़ें- बरेली: अवैध तमंचे के साथ अखिलेश यादव गिरफ्तार, टशन दिखाना पड़ा महंगा

संबंधित समाचार