बरेली: अवैध तमंचे के साथ अखिलेश यादव गिरफ्तार, टशन दिखाना पड़ा महंगा

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

आरोपी ने एक नहीं सिलसिलेवार कई वीडियो रील की अपलोड 

बरेली, अमृत विचार। बरेली के भुता थाना क्षेत्र में ककरा कलां इलाके के रूपापुर गांव से पुलिस ने अवैध तंमचा के साथ रंगबाजी के लिए वीडियो रील बनाने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने 315 बोर के दो कारतूस के साथ वीडियो में दिखाया गया तमंचा भी बरामद किया है।

ुिुिुिुु

वहीं पुलिस ने रीलबाज के खिलाफ आर्म्स एक्ट में केस दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जिसे जेल भेज दिया गया है। दरअसल, घटना भुता थाना क्षेत्र में ककरा कलां इलाके के रूपापुर गांव की है, जहां के रहने वाले रामपाल यादव के बेटे अखिलेश यादव ने फेसबुक पर 'यादवराज अखिलेश' नाम से एक अकाउंट बना रखा है, जिसके जरिए सस्ती प्रसिद्ध पाने के लिए सामान्य वीडियो के अलावा अवैध तमंचा के साथ रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल की थी।

अवैध तमंचा के साथ एक दो नहीं, बल्कि सिलसिलेवार कई वीडियो रील बनाकर फेसबुक पर अपलोड किए थे। इसमें मजेदार बात यह रही, कि युवक द्वारा रंगबाजी जमाने के लिए घर के अंदर वीडियो बनाकर फेसबुक अकाउंट पर पब्लिक के बीच सार्वजनिक कर दिया करता था। लेकिन किसी तरह युवक की रंगबाजी भुता थाना पुलिस के संज्ञान में आने के बाद आरोपी की शामत आ गई।

फिर क्या शनिवार तड़के सुबह पुलिस टीम ने आरोपी युवक को उसके गांव से दबोच लिया। आपको बता दें कि आरोपी द्वारा बनाए गए सभी वीडियो रील में कई रंगबाजी वाले सॉन्ग लगाए गए हैं, जिससे उसे रंगबाजी और वाहवाही लूटने को मिले। लेकिन उसे क्या पता था कि ऐसे वीडियो पुलिस के संज्ञान में आने पर उसकी शामत आ जाएगी। लेकिन सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाली भुता थाना पुलिस के मामला संज्ञान में आने के बाद आरोपी युवक को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़ें- बरेली: बैंक में ग्राहक के रुपए चोरी, सभी CCTV खराब...ड्यूटी से सुरक्षाकर्मी भी नदारद

संबंधित समाचार