मेरठ: बेटे की चाहत में पूजा अर्चना के लिए गंगनहर पहुंची मां बेटी डूबी, मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

मेरठ, अमृत विचार। पूठ गंगनहर में रविवार को एक मां-बेटी के पैर फिसलने के बाद गंगनहर में डूब गईं। पुलिस ने गोताखोरों की सहायता से दोनों के शव को गंगनहर से बरामद कर लिया। मां-बेटी की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं, पुलिस ने शक के आधार पर पति व ससुर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया।

जानी थाना क्षेत्र के किठौली गांव निवासी आशीष की शादी 10 वर्ष पहले बागपत जिले के थाना बिनौली के गांव जोहड़ी निवासी ज्योति के साथ हुई थी। ज्योति के तीन बेटियां हैं। बेटा न होने पर दंपती पूजा अर्चना कर रहा था। रविवार को पूजा अर्चना के बाद ज्योति अपनी बेटी भव्या व पति आशीष के साथ हवन की राख को गंगनहर में बहाने के लिए पूठ गंगनहर पर पहुंची।

इस दौरान आशीष कार में ही बैठा रहा। भव्या को गोद मे लेकर ज्योति पूजा पाठ कर राख सिलाने लगी। इसी बीच पैर फिसलने से ज्योति व भव्या गंग नहर में गिर गई। दोनों की चीख सुनकर आशीष मौके पर पहुंचा और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से भव्या के शव को बरामद कर लिया।

हालांकि, घंटों पर चार किमी दूर ज्योति का शव गोताखोरों ने बरामद किया। दोनों की मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इस दौरान आशीष पर आरोप भी लगे कि बेटे की चाहत में उसने बेटी को गंगनहर में फेंका। पुलिस शक के आधार पर आशीष को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई है। पुलिस ने मां-बेटी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें- मेरठ: ऐसा योग बनाइए कि संसद की गरिमा बनी रहे- उपराष्ट्रपति धनखड़

संबंधित समाचार