लखीमपुर-खीरी: कोचिंग संचालक ने छात्रा और पड़ोसी युवक ने महिला से की छेड़खानी

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। थाना खीरी क्षेत्र में महिला अपराधों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। थाना क्षेत्र के एक गांव में जहां शौच करने खेतों की तरफ गई एक इंटरमीडिएट की छात्रा को कोचिंग संचालक गन्ने के खेत में खींच ले गया और छेड़खानी की। वहीं युवक ने पड़ोस के एक घर में घुसकर महिला से छेड़छाड़ की। विरोध करने पर उसकी पिटाई कर दी। पुलिस ने दोनों मामलों की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

थाना खीरी के एक गांव के रहने वाले व्यक्ति ने बताया कि 18 वर्षीय पुत्री ने इस बार कक्षा 12 की परीक्षा दी है। पुत्री गांव के ही दूसरे समुदाय के इस्तखार के पास कोचिंग पढ़ती थी। कोचिंग के समय भी आरोपी उसकी पुत्री के साथ छेड़छाड़ करता था।

परीक्षा देने जाते-आते समय भी छेड़छाड़ करता था। इसकी शिकायत पुत्री ने अपनी मां से की थी, लेकिन समाज में बदनामी होने के डर के कारण उसने पुलिस से शिकायत नहीं की। आरोप है कि छात्रा शनिवार की सुबह करीब सात बजे शौच के लिए खेतों की तरफ गई थी।

रास्ते में आरोपी इस्तखार मिल गया। वह छात्रा को लोकेंद्र प्रताप सिंह के गन्ने के खेत में खींच ले गया और छेड़छाड़ की। छात्रा ने जब विरोध किया तो उसे जान से मार देने की धमकी दी। छात्रा आरोपी के चंगुल से छूटकर अपने घर पहुंची और मां को पूरी बात बताई। इस पर परिवार के लोग छात्रा को लेकर थाना खीरी पहुंचे और आरोपी कोचिंग संचालक के खिलाफ तहरीर दी। दूसरा मामला भी इसी थाना व कसबा खीरी का है।

कस्बा खीरी के एक मोहल्ले की रहने वाली महिला ने बताया कि पति रिक्शा चालक हैं। पड़ोस का रईस उसके घर में अक्सर ताक-झाक करता था। लोकलाज के कारण उसने यह बात किसी से नहीं बताई। शाम सात बजे बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे। इसी बीच मौका पाकर रईस उसके घर घुस आया और दबोचकर छेड़छाड़ करने लगा। उसने जब शारे मचाया तो आरोपी ने पिटाई कर दी। चीख पुकार सुनकर बच्चे और आसपास के लोग आ गए। इस पर आरोपी जान से मार देने की धमकी देकर मौके से भाग निकला।

दोनों मामलों की तहरीर मिली थी, जिसके आधार पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं---दिनेश कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना खीरी।

यह भी पढ़ें- एसएसबी का 59वां स्थापना दिवस समारोह यूपी के लखीमपुर में आयोजित, केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा पीएम मोदी देश की सुरक्षा के प्रति गंभीर

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

25 दिसंबर को लखनऊ में मोदी का मेगा शो: राष्ट्र प्रेरणा स्थल लोकार्पण पर जुटेंगे लाखों लोग, अटल जयंती बनेगी भव्य जनसंपर्क अभियान
मदरसा फर्जी नियुक्ति कांड: पुलिस दे रही आरोपियों की तलाश में दबिश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रडार पर
लखनऊ, कन्नौज, इटावा और वाराणसी में मिलिट्री स्कूल खोले जाने चाहिए : अखिलेश यादव
वाराणसी रेंज में पहली बार शुरू हुई व्हाट्सएप ‘बॉट’ सेवा, अब गुमनाम तरीके से दें अपराध की खबर
प्राप्त की गई डिग्री केवल शैक्षणिक उपलब्धि नहीं, बल्कि समाज के प्रति नैतिक दायित्व का प्रतीक है : केजीएमयू के 21वां दीक्षांत समारोह में बोलीं आनन्दी बेन पटेल