मेरठ: होली मिलन समारोह में पहुंचे डिप्टी सीएम, बोले- अपराधी जेल में या होंगे प्रदेश की सीमा से बाहर

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

मेरठ, अमृत विचार। मेरठ की कैंट विधानसभा सीट से विधायक अमित अग्रवाल के भैंसाली मैदान में आयोजित कराए गए होली मिलन समारोह में रविवार को प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक पहुंचे। कार्यक्रम में फूलों से होली खेली गई और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि उप मुख्य मंत्री बृजेश पाठक से उनका पुराना नाता है। डिप्टी सीएम हरदोई में जन्मे और पले बढ़े। जबकि, हरदोई में कैंट विधायक की ननिहाल है। इसके बाद मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने अपना संबोधन शुरू किया। भारत माता के जयकारे के साथ उन्होंने सभी का अभिनंदन किया।

कहा कि होली भाईचारे और आपसी सौहार्द बनाए रखने का पर्व है। होली पर अबीर गुलाल लगाकर व होली पर बनने वाली गुजिया एक दूसरे को खिलाकर गिले सिकवे मिटाए जाते है। कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

समाजवादी पार्टी की सरकार में एक सप्ताह दिन में और एक सप्ताह रात में बिजली आती थी। परंतु, अब गांवों में भी 18 घंटे बिजली आपूर्ति मिलती है। कहा कि कानून व्यवस्था ओर भी मजबूत की जायेगी। गुंडे, मवाली, माफिया या तो जेल में होंगे या प्रदेश की सीमा से बाहर होंगे। इस दौरान करुणेश नंदन गर्ग, हरिकांत अहलूवालिया, पंकज कतीरा, सेंसरपाल, सुधीर रस्तोगी, वरुण अग्रवाल, मुकेश दीक्षित, विवेक रस्तोगी, पीयूष शास्त्री, मुकेश सिंघल, अंकित सिंघल, महेश बाली, संजय, नरेंद्र उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता का किया शुभारंभ
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कैलाश प्रकाश स्टेडियम में महिलाओं की वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने 30 किग्रा भार उठाकर शुभारंभ किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ करने के बाद डिप्टी सीएम जिला अस्पताल में निरीक्षण के लिए पहुंचे। उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों का हाल जाना और जिला अस्पताल में मिल रही सुविधाओं व उपचार के बारे में मरीजों से वार्ता की।

यह भी पढ़ें- मेरठ: बेटे की चाहत में पूजा अर्चना के लिए गंगनहर पहुंची मां बेटी डूबी, मौत

संबंधित समाचार