
बरेली: संजयनगर में बीच सड़क पर तमंचे से फायरिंग करने वाला युवक गिरफ्तार
By Moazzam Beg
On
बरेली, अमृत विचार। थाना बारादरी के संजय नगर में दिनदहाड़े बीच सड़क पर तमंचा लहराकर फायरिंग करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से नाजायज तमंचा भी बरामद कर लिया है। बताते चलें थाना बारादरी के संजय नगर क्षेत्र का कुछ दिन पहले फायरिंग करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसका संज्ञान लेते हुए बारादरी पुलिस ने जांच में दोषी पाए जाने वाला आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी। बीती रात पुलिस ने सुभाषनगर निवासी आरोपी सानू उपाध्यक्ष को गिरफ्तार कर लिया है और उसका मेडिकल कराने के बाद उसे जेल भेज दिया गया।
ये भी पढे़ं- बरेली: चार पहिया वाहन की टक्कर से दंपति की मौत, परिवार में मचा कोहराम
Comment List