कुशीनगर में दर्दनाक हादसा: बस की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिले के पडरौना कोतवाली क्षेत्र में बस की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मृत्यु हो गयी है। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि जंगल सिंघापट्टी गांव के सामने बीती देर रात बस की चपेट से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई।

दोनों मृतक जंगल सुखपुरा गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। बाइक सवार हेलमेट नहीं पहने थे। मृतकों की पहचान 50 वर्षीय इंदल कुशवाहा और निजामुद्दीन के 22 वर्षीय पुत्र कलामुद्दीन के तौर पर की गयी है। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर कोतवाली भेजवा दिया।

यह भी पढ़ें:-अखिलेश ने BJP पर साधा निशाना, कहा- विपक्ष के नेताओं को बदनाम करने का प्रयास कर रही है भाजपा

संबंधित समाचार