उमेश पाल हत्याकांड: बहराइच में STF ने बसपा नेता समेत दो संदिग्धों को उठाया, SP ने कहा - ऐसी कोई जानकारी नहीं   

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

होटल मैनेजर समेत दो को पूछताछ के लिए ले गई एसटीएफ

अमृत विचार, बहराइच। जनपद में कोतवाली नगर क्षेत्र में संचालित एक होटल के मैनेजर समेत दो लोगों को लखनऊ एसटीएफ अपने साथ ले गई है। इन पर उमेश पाल हत्याकांड से जुड़े होने का शक है। होटल मैनेजर बसपा नेता भी है। 

प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड के तार नेपाल सीमा से सटे बहराइच जनपद से जुड़ने लगे हैं। दो दिन पूर्व लखनऊ एसटीएफ की टीम जिला मुख्यालय पहुंची। एसटीएफ की टीम ने कोतवाली नगर के रोडवेज बस अड्डे के निकट संचालित एक होटल के मैनेजर और एक अन्य को लखनऊ साथ लेकर चली गई है। एसटीएफ के सूत्रों की मानें तो यह दोनों अतीक के करीबी हैं। साथ ही अतीक के बेटे को पनाह देने के साथ उसे नेपाल सीमा तक पहुंचाने के शक में उठाया गया है। जिस होटल मैनेजर को उठाया गया है, वह बसपा नेता भी है। इस मामले में जब पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें ऐसी कोई जानकारी नहीं है न ही प्रयागराज पुलिस द्वारा कोई इनपुट दिया गया है।

बसपा के टिकट पर लड़ा चुनाव
लखनऊ एसटीएफ द्वारा जिस होटल मैनेजर को पूछताछ के लिए उठाया गया है। वह बसपा नेता होने के साथ बसपा के टिकट पर सदर विधानसभा से चुनाव भी लड़ चुका है। लेकिन चुनाव में उसे हार का सामना करना पड़ा था।

ये भी पढ़ें - उमेश पाल हत्याकांड: शाइस्ता परवीन पर भी बढ़ सकती है इनाम की राशि, तलाश रही है पुलिस

संबंधित समाचार