UP Board Exam: गाजीपुर में नकल माफियाओं के खिलाफ रासुका

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में यूपी बोर्ड की परीक्षा में नकल करने के आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्यवाही की गई है। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित इंटरमीडिएट और हाईस्कूल की बोर्ड की परीक्षा में नकल कराने वाले शिक्षा माफिया और अंतर्जनपदीय गिरोह के सदस्य सुनील सिंह, अजीत प्रताप सिंह और ओंकार नाथ सिंह को पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त टीम ने धर दबोचा।

उनके अलावा गिरोह के सरगना और एक विद्यालय प्राचार्य प्रबंधक और नौ फर्जी परीक्षार्थी को भी गिरफ्तार किया गया है।
सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 419 420 467 468 471 120 बी भादवी के तहत कार्रवाई की गयी है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से हाईस्कूल, इंटरमीडिएट के 43 प्रवेश पत्र 29 आधार कार्ड के अलावा एक कम्प्यूटर सेट बरामद किया गया है।

यह भी पढ़ें:-Yogi Sarkar 2.0: पहली सालगिरह में अपनी उपलब्धियों का बखान करेगी योगी 2.0 सरकार

संबंधित समाचार