South Superstar Nani पहुचें लखनऊ, फिल्म Dasara का भव्य ट्रेलर हुआ लांच
अमृत विचार, लखनऊ। साउथ सुपरस्टार नानी की फिल्म ‘दसरा’ का पहला भव्य ट्रेलर राजधानी लखनऊ में लॉन्च किया गया। बता दें कि फैंस फिल्म ‘दसरा’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वहीं हिंदी ट्रेलर के रिलीज होने के बाद नॉर्थ इंडियन फैंस का भी उत्साह बढ़ गया है। फिल्म ट्रेलर के लांच से पहले साउथ सुपरस्टार नानी ने ट्रक में एक शानदार एंट्री ली वहीं इस दौरान भीड़ का उत्साह काफी देखने लायक था।
बता दें कि इस फिल्म में दिलचस्प बात यह है कि सुपरस्टार नानी का लुक काफी हद तक अल्लू अर्जुन की पुष्पा के लुक से मिलता जुलता है। हालांकि सुपरस्टार नानी ने अपने लुक और किरदार को पुष्पा से अलग बताया है। फ़िलहाल ये तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा। वहीं इस फिल्म में कीर्थि सुरेश ग्रामीण महिला की तरह नजर आईं हैं।

ट्रेलर लांच के दौरान नानी ने कहा कि,” सिनेमा की दुनिया अब पहले की तरह अधिक इंक्लूसिव और एक्सपैंडिंग होती जा रही है। अब नार्थ फिल्म या साउथ फिल्म का कॉन्सेप्ट नहीं रहा। यह भारतीय दर्शकों के लिए एक भारतीय फिल्म है। मैं दर्शकों द्वारा दिए जा रहे प्यार और समर्थन के लिए आभारी हूं।” इसके अलावा उन्होंने फिल्म के प्लाट और कहानी के बारे में भी बताया
फिल्म ‘दसरा’ में नानी, कीर्ति सुरेश, दीक्षित शेट्टी, शाइन टॉम चाको, समुथिरकानी, साई कुमार नज़र आयेंगे। श्रीकांत ओडेला द्वारा लिखित और निर्देशित ‘दसरा’ दर्शकों को सिंगरेनी कोयला खानों की सामाजिक आर्थिक स्थिति, राजनीतिक महत्वाकांक्षा और सत्ता संघर्ष को दिखाएगी। वहीं सुपरस्टार नानी ने नॉर्थ इंडियन फैंस के दिलों के साथ मार्केट में भी जगह बना ली है। पैन इंडिया फिल्म के साथ नानी हर राज्य में अपनी फिल्म का जादू बिखेरना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें:- थियेटर्स में फिर धमाल करेंगे रोहित शेट्टी और अजय देवगन, दीवाली 2024 पर रिलीज होगी सिंघम अगेन
