बरेली: दहेज में ऑडी न लाने पर महिला को घर से निकाला, पीड़ित ने न्याय की लगाई गुहार
बरेली, अमृत विचार। दहेज में ऑडी कार न लाने पर महिला को मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। ससुरालियों ने महिला को कार या 50 लाख रुपये न लाने पर जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने पति समेत चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
बारादरी के लक्ष्मीपुर संजयनगर निवासी कीर्ति अग्रवाल ने बताया कि 15 मार्च 2021 को उनका विवाह रामपुर गार्डन निवासी प्रिंस अग्रवाल के साथ हुआ था। विवाह में उनके पिता ने 40 लाख रुपये खर्च किए थे। शादी के बाद से पति प्रिंस, सास माया अग्रवाल और ननद प्रीति अग्रवाल व ननद का बेटा अंश अग्रवाल आए दिन परेशान करते थे। सभी आरोपी एक राय होकर 50 लाख रुपये या ऑडी कार की मांग करने लगे। 12 मार्च की रात को आरोपियों ने मारपीट करके घर से निकाल दिया।
यह भी पढ़ें- बच्चे भी हो रहे हैं डायबिटीज के शिकार, ऐसे करें बचाव
